किसान साथियों नमस्कार, भारतीय कृषि एवं जौ अनुसंधान, करनाल (हरियाणा) (IIWBR) द्वारा इस वर्ष गेहूं की जो नई किस्में किसानों को दी जाएँगी। इस वर्ष चार नयी किस्मों और चार पुरानी किस्में के बीज संस्थान द्वारा किसानो को दिए जायेंगे। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग 15 सितम्बर सुबह 10 बजे से शरू हो गयी है।
सिजेंटा सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी नाली मजबूत और फुटाव अधिक होता है
नोट- जो किसान भाई 15 सितम्बर को गेहूँ बीज की बुकिंग नहीं कर पाए, वो किसान 18 सितम्बर 2023 को गेहूँ बीज की बुकिंग कर सकते है। इस दिन 11 बजे किसान अपना गेहूँ बीज के लिए बुकिंग कर सकते है।
ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग
इन किस्मों के लिए आप https://iiwbr.icar.gov.in/ भारतीय कृषि एवं जौ अनुसंधान, करनाल (हरियाणा) (IIWBR) की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। किसान15 सितम्बर से इन किस्मों के लिए आवेदन कर सकते हैं। DBW-370, DBW-371, DBW-372 और DBW-327 ये चार नई किस्में भारतीय कृषि एवं जौ अनुसंधान, करनाल (हरियाणा) (IIWBR) द्वारा किसानों को दी जाएगी। इन 4 किस्मों का 5kg बीज एक किसान को मिलेगा। इसके साथ ही पुरानी किस्मे जैसे- DBW-303, DBW-222, DBW-187 और DBW-332 के प्रति किसान 10kg तक बीज ले सकेंगे। बीज मूल्य 50रु प्रति किलोग्राम के हिसाब से रहेगा। एक किसान एक नयी किस्म और एक पुरानी किस्म का पंजीकरण कर सकता है। अलग-अलग राज्यों के किसानों को अलग-अलग किस्में दी जायँगी। किसान इन किस्मों का बीज लेने के लिए IIWBR के सीड पोर्टल पर https://register.iiwbrseed.in/ क्लिक करें मोबाइल नंबर दर्ज करें, इसके बाद डेट ऑफ बर्थ, किसान का नाम, आधार नंबर, पता और बीज की मात्रा भरें। । इसके बाद किसान के मोबाइल न. पर ओटपी आएगा उसको वेरिफाई करना जरूरी है। जो किसान पहले आवेदन करेगा उसको पहले बीज बीज मिलेगा।
DBW-370, DBW-371, DBW-372, DBW-327 किस्मों की विशेषताएँ
इन सभी किस्मों ने से सबसे अधिक पैदावार DBW-370 की है। जो प्रति एकड़ लगभग 30 क्वांटल तक की पैदावार देती है। लेकिन बाकि किस्में भी लगभग इतनी ही पैदावार देती है। इन सभी किस्मो का तना मजबूत और बाली लम्बी होती है। जिससे इनमे गिरने की समस्या ना के बराबर है। ये अधिक पैदावार निकल के देती है। इनमे अधिक कल्ले निकलते है। इनका झंडा पता पुरानी किस्मों के मुकाबले अधिक चौड़ा है।
रोगों की बात करें तो इन किस्मों में पीला रतुआ रोग की प्रति सहनशील है। इन किस्में में पाले को सहन करने की शक्ति भी अधिक है। पुरानी किस्मो के मुकाबले इन किस्मो में रोग नहीं लगते। इन किस्मों में गर्मी सहने के शक्ति अधिक होती है।
FAQ
Q. भारतीय कृषि एवं जौ अनुसंधान, करनाल (हरियाणा) (IIWBR) से गेहूं का बीज कैसे लें?
ANS. इसके लिए IIWBR की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन के बाद जब भी आपका नंबर आएगा आपको संस्थान में बुलाकर बीज दे दिया जायेगा।
Q. भारतीय कृषि एवं जौ अनुसंधान, करनाल (हरियाणा) (IIWBR) से गेहूं का बीज फ्री मिलेगा क्या?
ANS. IIWBR से गेहूं का बीज लेने के लिए आपको 50रु प्रति किलोग्राम हिसाब से पैसे देने पडेगें।
ये भी पढ़ें-पीली सरसों की टॉप उन्नत किस्में जो किसानों की पहली पसंद बनी हुई हैं|
काली सरसों की टॉप 5 किस्में जो सबसे अधिक पैदावार देती है।
स्वादिष्ट और सफेद चपाती के लिए गेहूं किस्म C–306 की करें बजाई:गेहूं की देसी किस्म
अधिक उपज के लिए गेहूं किस्म कारण आदित्य की करें बजाई:DBW-332 wheat variety
Gehun 303,187 beraiti
DBW371,DBW372
Hi 1650
Chaiye
Hi 1650 ghehu
DWB 303
1650 wheat 🌾