किसान साथियों नमस्कार, गेहूं की बिजाई करना किसानों ने शुरू कर दिया है। गेहूं की बिजाई का सही समय 25 अक्टूबर से लेकर पूरे नवंबर तक चलता रहता है। अलग-अलग किस्मों की अलग-अलग समय पर बजाई की जाती है। अधिक समय में पकने वाली गेहूं किस्मों की बजाई जल्दी और काम समय में पकने वाली गेहूं किस्मों की बजाई लेट तक कर सकते है। गेहूं की कुछ किस्मों की लंबाई अधिक होने पर भी वह गिरने के प्रति सहनशील है। क्योंकि उनकी नाली मजबूत होती है। ऐसी ही एक गेहूं किस्म जिसको किसान अत्यधिक पसंद करते हैं। जो गिरने के प्रति सहनशील होती है। और उनकी लंबाई भी अधिक होती है। क्योंकि इससे उन्हें अत्यधिक भूसा मिल जाता है। और पैदावार पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता। ऐसी ही एक किस्म चौधरी चरण सिंह कृषि यूनिवर्सिटी कृषि विश्वविद्यालय (हिसार) वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई है। जिसका नाम WH-1105 है। इस किस्म के बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे जाने-
पूसा वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई गेहूं किस्म एचडी-3385 की विशेषताएं जानें
WH-1105 गेहूं किस्म की विशेषताएं
WH-1105 चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हिसार) द्वारा बनाई गई एक रिसर्च गेहूं किस्म है। इसकी लंबाई लगभग 97 से 100 सेंटीमीटर तक रहती है। इस गेहूं की सबसे खास बात यह है, कि इसका तना मजबूत होता है। और यह तेज हवाओं में भी गिरती नहीं है। इस किस्म की बिजाई भारी मिट्टी और अत्यधिक पानी वाली अत्यधिक पानी वाले क्षेत्र में की जाती है। अगेती बुवाई के लिए यह किस्म सबसे अच्छी रहती है। यह किस्म पीला रतुआ और भूरा रतुआ रोग के प्रति सहनशील होती है। इस किस्म को आप रेतली या हल्की जमीन में बिजाई नहीं कर सकते। यह किस्म गर्मी को सहन करने की क्षमता रखती है।
WH-1105 गेहूं किस्म का पकने का समय
गेहूं की यह किस्म पकने में 155 से 160 दिन का समय ले लेती है। पकाने का समय आपकी मिट्टी और आपके पानी देने के तरीके पर निर्भर करता है।
WH-1105 गेहूं किस्म की औसत पैदावार
गेहूं की इस किस्म की औसत पैदावार 26 कुंतल प्रति एकड़ तक रहती है। लेकिन समय पर खाद और अच्छी प्रकार से देखभाल करने से आप इस गेहूं किस्म से 28 कुंतल प्रति एकड़ तक अधिकतर पैदावार ले सकते हैं।
WH-1105 गेहूं किस्म का बजाई समय
गेहूं की इस किस्म की बिजाई आप 25 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक कर सकते हैं। गेहूं की यह एक अगेती बिजाई वाली गेहूं किस्म है। बिजाई का समय आपकी पैदावार को बढ़ा या घटा सकता है।
नोट-गेहूं बिजाई करते समय बीज उपचार फफूंदीनाशक और कीटनाशक से अवश्य करें।
जिन किसान भाइयों ने WH-1105 गेहूं किस्म की बिजाई पिछले वर्ष की है। कृपया वह अपने अनुभव इस किस्म के बारे में जरूर साझा करें। ताकि दूसरे किसान इससे सहायता ले सकें। धन्यवाद!
FAQ
रोटी के लिए कौन सा गेहूं सबसे अच्छा है?
देसी गेहूं किस्म C-306 रोटी के लिए सबसे अच्छी गेहूं किस्म है।
ये भी पढ़ें- गेहूं में बिजाई के तुरंत बाद खरपतवारों को उगने से रोकने वाली इस सस्ती दवाई का इस्तेमाल करें .
अधिक पैदावार देने वाली गेहूं की उन्नत किस्म श्रीराम सुपर-252 की खूबियां जानें
गेहूं की इन किस्मों को आपस में मिलाकर करें बजाई मिलेगी अधिक पैदावार
इस वैज्ञानिक तरीके से करें गेहूं बिजाई से पहले बीज उपचार
गर्मी को सहन करने की अधिक क्षमता रखती है पंजाब की यह गेहूं किस्म