DBW-303, DBW-222 और DBW-187 गेहूं किस्मों की खासियत जानें|गेहूँ की उन्नत किस्में

By Kheti jankari

Updated On:

Follow Us
DBW-303, DBW-222 , और DBW-187 में अंतर जानें

नमस्कार किसान साथियों, गेहूं की बिजाई लगभग पूरे भारत में की जाती है। गेहूं की बहुत सारी किस्म बाजार में आपको मिल जाएगी कुछ किस्मे बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा दी जाती हैं, तथा कुछ- किस्में भारत के कृषि अनुसंधान केंद्रों द्वारा किसानों को दी जाती है। हर किस्म का अपना अलग-अलग महत्व होता है। हमारे देश के कृषि वैज्ञानिक किसानों के लिए रिसर्च करके नई-नई वैराइटियां किसानों को देने में सहायता कर रहे है। जिससे किसान अधिक मुनाफा कमा सके। आज हम ऐसी ही तीन किस्म के बारे में बात करेंगे, जो पिछले दो-तीन सालों से अच्छा पैदावार निकाल कर दे रही है। यह किस्में किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है-

गेहूँ की टॉप 5 रिसर्च किस्में

DBW-303, DBW-222 , और DBW-187 में अंतर

किस्मेंDBW-303DBW-222DBW-187
वर्ष202120202019 
नामकरण वैष्णवीकरण नरेंद्राकरण वंदना
लम्बाई101cm103cm100 cm
पकने क समय156 दिन150 दिन145 दिन
पैदावार (प्रति एकड़)32Q28Q23Q
पीला रतुआ के प्रतिअत्यधिक प्रतिरोधीमध्यम प्रतिरोधीमध्यम प्रतिरोधी
बुआई का समय25 अक्टूबर से 5 नवंबर 5 नवंबर से 25 नवंबर25 नवंबर से 25 अक्टूबर
मूल्य देखेंक्लिक करें क्लिक करेंक्लिक करें
ये तीनो गेहूँ की किस्में भारतीय कृषि एवं जौ अनुसंधान, करनाल (हरियाणा) (IIWBR)  द्वारा तैयार की गयी किस्में हैं। इन तीनो में से DBW-303 सबसे अधिक पैदावार देने वाली किस्म है। ये किस्म पिछले वर्ष किसानों ने काफी पसंद की है। और इसने किसानो को अच्छी पैदावार निकल के दी है।

ये किस्में आपको आसानी से हर बीज विक्रेता से आसानी से मिल जायेगीं। अगर आप इन किस्मे के बारे कोई जानकारी लेना चाहते हो तो कमेंट के माध्यम से अपने सवाल पूछ सकते है। धन्यवाद!

FAQ

Q. 1 एकड़ में गेहूं का बीज कितना डालना चाहिए?
Ans. गेहूँ का 40kg बीज प्रति एकड़ प्रयोग किया जाता है।
Q. कम पानी वाली गेहूं की किस्म कौन सी होती है?
Ans. DBW-187 कम पानी में भी अच्छी पैदावार निकल के देती है।

ये भी पढ़ें- श्रीराम सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी बजाई आप अगेती और पिछेती दोनों प्रकार से कर सकते हैं

भारतीय गेहूं एवं जो अनुसंधान के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई गेहूं किस्म जो देती है 78 से 83 कुंतल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार

अधिक भूसे के लिए गेहूं की इस खास किस्म की बिजाई करें

सिजेंटा सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी नाली मजबूत और फुटाव अधिक होता है

गेहूं की फसल में बंपर पैदावार के लिए पहले पानी देने का सही समय जानें(2023):गेहूं में पानी देने का सही तरीका जानें

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Subscriber YouTube

Subscriber Now

12 thoughts on “DBW-303, DBW-222 और DBW-187 गेहूं किस्मों की खासियत जानें|गेहूँ की उन्नत किस्में”

  1. DBW 371,DBW 372, DBW 373, DBW 316 और DBW 55 गेंहूँ का बीज कहाँ मिल सकता है कृपया बताये

    Reply
  2. 2967 गेहूं की वेराइटी सबसे बढ़िया हैं

    Reply

Leave a Comment