न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए रबी फसल का पंजीकरण शुरू(2023):How to register on Meri Fasal Mera Byora

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए रबी फसल का पंजीकरण शुरू(2023). How to register on Meri Fasal Mera Byora. मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण कैसे करें। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर किन फसलों को पंजीकरण किया जा सकता है। msp के लिए खरीद।

कपास किसानों के लिए खुशखबरी:हरियाणा फसल सुरक्षा योजना के तहत इन जिलों के किसानों को मिलेगी ₹30000 तक की वित्तीय सहायता

किसान साथियों नमस्कार, हरियाणा में रबी की फसलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य की खरीद के लिए फसलों का पंजीकरण शुरू हो चुका है। इसमें आप सरकार द्वारा तय की गई कीमतों पर अपनी फसलों को मंडियों में भेज सकते हैं। इससे बाजार भाव में होने वाली उतार-चढ़ाव का किसानों पर कोई असर नहीं पड़ता। उनकी फसलों के दाम स्थिर रहते हैं। जिससे वह एक निर्धारित आय प्राप्त कर सकते हैं। हरियाणा में खरीफ और रबी की फसल के लिए हर वर्ष फसल का पंजीकरण किया जाता है। रबी की फसल में मुख्य रूप से गेहूं, सरसों, जों, चना, मसूर और कुसुम के लिए पंजीकरण किया जा रहा है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा में पंजीकरण करने के कैसे करें आगे संपूर्ण प्रक्रिया जानें-

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण कैसे करें

मेरी फसल मेरी ब्यौरा में पंजीकरण करने के लिए आप अपने मोबाइल में मेरी फसल मेरा ब्यौरा वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। या फिर आप सरकार द्वारा जारी एंड्रॉयड एप्लिकेशन मेरी फसल मेरी ब्यौरा को भी डाउनलोड कर सकते हैं। फसल का पंजीकरण आप नजदीकी सीएससी सेंटर भी कर सकते हैं। फसल के पंजीकरण के लिए आपको अपने खसरा नंबर या खेत का नंबर और अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। जिसमें बैंक खाते की जानकारी डालकर आप अपनी फसल का पंजीकरण कर सकते हैं। सरकार द्वारा तय मूल्यों पर फसल बेचने के लिए आप अपनी फसल का पंजीकरण करना जरूरी है।

फसलों में उपयोग होने वाले टॉनिक

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर किन फसलों को पंजीकरण किया जा सकता है

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर सभी फसलों का पंजीकरण कर सकते है। चाहे वह खरीफ की फसल हो चाहे रबी की। लेकिन अब रबी के सीजन में बजाई की जाने वाली सभी प्रकार की फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से गेहूं, जो, चना, मसूर, सरसों, कुसुम मुख्य फैसले हैं। इसके अतिरिक्त आप अन्य रबी की फसलों का भी पंजीकरण कर सकते हैं। फसल पंजीकरण के साथ ही आप कृषि से जुडी अन्य स्कीम का लाभ उठा सकते है।

FAQ

मोबाइल से किसान पंजीकरण कैसे करें?
मोबाइल से फसल पंजीकरण करने के लिए किसान अपने मोबाइल में मेरी फसल ब्यौरा आप्लिकेशन करके कर सकते है।

ये भी पढ़ें – गेहूं बिजाई में डीएपी से भी ताकतवर इस खाद का इस्तेमाल करें

सरसों की बिजाई करते समय ये 5 काम किया तो मिलेगी बंपर पैदावार:सरसों की फसल से ऐसे लें अधिक पैदावार

15 दिन में आलू का साइज डबल करने के लिए सबसे दमदार स्प्रे

सरसों में फूल आने पर पैदावार बढ़ाने के लिए यह दो जरूरी काम करें

Leave a Comment