15 दिन में आलू का साइज डबल करने के लिए सबसे दमदार स्प्रे:Best way to increase the size of potatoes

By Kheti jankari

Published on:

15 दिन में आलू का साइज डबल करने के लिए सबसे दमदार स्प्रे

आलू एक ऐसी फसल है, जिसमें आप जितना डालते हो उससे अधिक उसमें से निकाल सकते हो। आलू की फसल किसानों को हमेशा मुनाफा ही देती है। आलू में अत्यधिक खादों का प्रयोग करके आप पैदावार को बढ़ा सकते हैं। जिन किसानों ने आलू की बिजाई किए हुए 30 से 40 दिन का समय हो गया है। वह किसान भाई इस समय अपने आलू का साइज बढ़ाने के लिए एक स्प्रे कर सकते हैं। यह स्प्रे आपके आलू को जमीन में बनने और उसका तेजी से साइज बढ़ाने में सहायता करेगा। अगर आप आलू की 60 दिन पर खुदाई करवाना चाहते हैं। तो आपको ये स्प्रे 40 से 45 दिन पर करना है। या आप यह कहें की आलू की खुदाई के 15 से 20 दिन पहले आप इसका स्प्रे कर सकते हैं। अगर आप इस दवाई का स्प्रे करते हो तो 15 से 20 दिन बाद आपको अपने आलू की खुदाई करवानी ही पड़ेगी, नहीं तो आलू का बीच से फट जायेगा।

आलू का साइज बड़ा करने वाली मुख्या दवाइयां

आलू का साइज बड़ा करने के लिए बाजार में मुख्य रूप से तीन दवाइयां या तीन टेक्निकल का इस्तेमाल किया जाता है। लिहोसिन (क्लोरमेक्वेट क्लोराइड 50% एसएल), चमत्कार (मेपिक्वाट क्लोराइड 5%) और टाबोली (पैक्लोबुट्राजोल 40% एससी) के नाम से बाजार में आपको आसानी से मिल जाते हैं। इन तीनों के अलग-अलग मात्रा में आलू में प्रयोग किया जाता है। लेकिन इन सबको स्प्रे करने का समय एक समान ही रहता है। इन दवाइयां के बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे जानें-

आलू की फसल में खरपतवार नियंत्रण करने का सही तरीका जानें

लिहोसिन (बीएएसएफ) का प्रयोग

लिहोसिन का प्रयोग आलू के कंद का साइज बढ़ाने के लिए किया जाता है। लिहोसिन बीएएसएफ इंडिया लिमिटेड कंपनी का एक उत्पाद है। जिसके अंदर क्लोरमेक्वेट क्लोराइड 50% एसएल टेक्निकल पाया जाता है। लियोसिन का प्रयोग 250ml प्रति एकड़ के हिसाब से 150 लीटर पानी में मिलकर करें। यह स्प्रे अपने आलू की फसल में 40 से 45 दिन पर अगर आप आलू की खुदाई 60 दिन पर करते है। या आलू खुदाई के 15 से 20 दिन पहले स्प्रे करना है।

चमत्कार (घरड़ा) का प्रयोग

चमत्कार घरड़ा केमिकल का एक उत्पाद है। इसके अंदर मेपिक्वाट क्लोराइड 5% टेक्निकल पाया जाता है। चमत्कार का आपको आलू में 500ml प्रति एकड़ के हिसाब से 150 लीटर पानी में मिलकर स्प्रे करें। इस दवाई का स्प्रे भी आपको आलू खुदाई के 15 से 20 दिन पहले ही करना है।

टाबोली (सुमितोमो) का प्रयोग

टाबोली सुमितोमो केमिकल इंडिया लिमिटेड का एक उत्पाद है। जिसके अंदर पैक्लोबुट्राजोल 40% एससी टेक्निकल पाया जाता है। इसकी 30ml मात्रा 150 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ प्रयोग की जाती है। इसका प्रयोग भी ऊपर बताये तरीके से कर सकते है।

इन दवाइयां के साथ आप स्प्रे करते समय आलू की फसल में NPK-05234 1kg प्रति एकड़ या फिर NPK-0050 1kg प्रति एकड़ के हिसाब से भी आपस में मिलाकर भी स्प्रे कर सकते हैं। लेकिन इन दोनों का घोल अलग-अलग बना कर ही स्प्रे करें।

नोट- किसान भाई इन स्प्रे का बताई गई मात्रा से अधिक प्रयोग ना करें। क्योंकि अधिक प्रयोग करने से यह दवाई आपकी आलू की फसल को नुकसान भी कर सकते हैं।

जो किसान भाई पहले भी इन दवाइयां का इस्तेमाल करते हैं। वह कृपया इनके रिजल्ट कमेंट द्वारा बताने की कृपा करें। ताकि दूसरे किसान भी इससे लाभ ले सकें। धन्यवाद!

FAQ

हम भारत में आलू की पैदावार कैसे बढ़ा सकते हैं?
आलू की फसल में पैदावार बढ़ाने के लिए आपको संतुलित मात्रा में खादों को डालना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें – कम पानी वाली जमीन में भी अच्छी पैदावार देती है गेहूं की यह खास किस्म

शिमला मिर्च की उन्नत खेती कैसे करें

टमाटर की टॉप 5 हाइब्रिड किस्में

रेड रॉट रोग से बचाव के लिए इस गन्ना किस्म की करें बजाई

जल भराव वाले क्षेत्रों में तहलका मचाएगी गन्ने की यह किस्म

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment