प्याज में चौथे स्प्रे करने का सही समय 75 से 80 दिन का होता है। आप अपनी फसल की कंडीशन के हिसाब से इस स्प्रे 100 दिन के लगभग भी कर सकते हैं। इस समय किसानों की प्याज 80 दिन के लगभग हो गई है, और यह प्याज में स्प्रे करने का सही समय है। क्योंकि इस समय प्याज अपनी कंद का साइज बढ़ाने का काम शुरू कर देता है। इस समय मौसम में दिन में गर्मी और रात को ठंड होने की वजह से ट्रिप्स और फंगस रोग भी काफी अधिक मात्रा में देखने को मिल रहे हैं। प्याज में झुलसा रोग फैलने का यह सही समय है, क्योंकि मौसम इसके अनुकूल है। टिप्स भी ऐसे मौसम में काफी अधिक मात्रा में अटैक करते हैं। इसलिए हमें समय पर अच्छा स्प्रे करना है। ताकि सभी रोगों का आसानी से कण्ट्रोल किया जा सके। मैं आपको एक दमदार कीटनाशक और दमदार फफूंदी नाशक के बारे में बताऊंगा। जिसका आप अपनी फसल में स्प्रे कर सकते हैं। इसके आपको काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
प्याज में तीसरा मुख्या स्प्रे:Third main spray in onion
प्याज में 75 से 80 दिन पर मुख्या स्प्रे
प्याज में 75 से 80 दिन पर अपने अच्छे कीटनाशकों का प्रयोग करना चाहिए। ताकि प्याज से सभी रोगो का आसानी से सफाया हो सके। आप ऐसे कीटनाशकों का चयन करें। जिनका प्रयोग अपने नहीं किया। अगर अपने नीचे बताये गए कीटनाशकों का पहले ही प्रयोग कर लिया है तो आप इस समय दूसरे कीटनाशक का प्रयोग करें।
इस स्प्रे में अपने कीटनाशक में Decide धानुका (Etofenprox 6% + Diafenthiuron 25% WG) की 400 ग्राम से 500 मात्रा प्रति एकड़ साथ में कारटैप हाइड्रोक्लोराइड 50 एसपी की 250 ग्राम प्रति एकड़ और फफूंदी नाशक के रूप में धानुका लस्टर (फ्लुसिलज़ोल 12.5% + कार्बेन्डाजिम 25% एसई) की 400ml मात्रा एकड़ या अमिस्टर टॉप सिजेंटा (एज़ोक्सीस्ट्रोबिन 18.2% + डिफ़ेनोकोनाज़ोल 11.4% एससी) की 400ml मात्रा प्रति एकड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप किसी एक ग्रोथ प्रमोटर का भी इस्तेमाल जरूर करें। आप सागरिका, बायोविटा, विपुल किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जो आपको आसानी से उपलब्ध हो आप उसका इस्तेमाल करें। इन सबका अलग-अलग घोल बनाकर आप 200 से 300 लीटर पानी में स्प्रे करें।
आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!
ये भी पढ़ें- प्याज में बैंगनी धब्बा रोग (पर्पल ब्लॉच) की पहचान
प्याज में निराई-गुड़ाई के बाद डालें ये दमदार खाद:कंद का साइज और मोटाई बढ़ाने का आसान तरीका
Second main spray in onion:प्याज में भयंकर रोग:जल्दी करें दूसरा स्प्रे, सही समय पर समाधान जरूरी