प्याज में तीसरा मुख्या स्प्रे:- किसान साथियों नमस्कार, इस समय प्याज की फसल लगभग 60 से 70 दिनों की हो गई है। इसमें कंद बनना शुरू हो चुका है। अब कंद की ग्रोथ का समय इस समय तने का विकास लगभग पूरा हो चुका होता है। और प्याज की क्वालिटी और उत्पादन बढ़ाने के लिए हमें कुछ जरूरी कार्य अवश्य करने पड़ेंगे। जिससे हम अधिक पैदावार लें सकें। प्याज में तीसरे स्प्रे की बात करें, तो इस समय हम सिचुएशन के हिसाब से स्प्रे कर सकते हैं। अगर आपको अपनी फसल में कोई भी कमी नजर आती है। आप उसके अनुसार स्प्रे करें। मैं आपको कुछ टेक्निकल के नाम बताऊंगा। जिनका प्रयोग करके आप अपनी फसल से अधिक पैदावार ले सकते हैं, और उसमें आने वाले रोगों से भी छुटकारा पा सकते हैं।
Second main spray in onion:प्याज में भयंकर रोग:जल्दी करें दूसरा स्प्रे, सही समय पर समाधान जरूरी
प्याज में तीसरा मुख्या स्प्रे
प्याज की फसल में इस समय कीट जैसे-थ्रिप्स और मच्छर का प्रकोप काफी अधिक मात्रा में देखा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में हल्की-फुल्की बारिश होने से इसमें फंगस रोग भी देखे जा रहें हैं। खेत और मौसम में नमी होने पर फंगस रोग अधिक मात्रा में फैलते हैं। प्याज के नीचे वाली पत्तियां ऊपर से नीचे की ओर धीरे-धीरे सुखना शुरू करती हैं। यह फंगस पूरे पौधे मैं फैल जाती है। इसलिए इस समय हमें फफूंदीनाशक का प्रयोग भी करना पड़ता है। जिन किसान भाइयों की फसल में हल्का पीलापन है, या फसल अच्छे से ग्रोथ नहीं कर रही। वह एक ग्रोथ प्रमोटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। प्याज में तीसरे स्प्रे में आप नीचे दिए गए कुछ दवाइयां का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कीटनाशक के रूप में आप लेसेंटा (इमिडाक्लोप्रिड 40% + फिप्रोनिल 40% w/w) की 100 ग्राम प्रति एकड़ या अगर आपको अपनी फसल में सुंडी का प्रकोप नजर आता है। तो आप इसके साथ में लैम्ब्डा-साइहलोथ्रिन 5% ईसी 250ml प्रति एकड़ भी प्रयोग कर सकते हैं।
- फफूंदी नाशक में आप नैटिवो (टेबुकोनाज़ोल 50%+ ट्राइफ्लोक्सीस्ट्रोबिन 25% w/w WG) 100g मात्रा प्रति एकड़, लस्टर (फ्लुसिलाज़ोल 12.5% + कार्बेन्डाजिम 25% एसई) 200ml प्रति एकड़, एमिस्टार टॉप (एज़ोक्सीस्ट्रोबिन 18.2% + डिफ़ेनोकोनाज़ोल 11.4% एससी) 200ml प्रति एकड़ का प्रयोग कर सकते हैं। यह आपके सभी फफूंदी जनक रोगों को पूरी तरह से नष्ट करने की क्षमता रखते हैं।
- अगर आपकी फसल में ग्रोथ कम है, या हल्का पीलापन भी देखने को मिल रहा है। तो आप इस समय ग्रोथ प्रमोटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ग्रोथ प्रमोटर में आप बायोवीटा (पीआई) या मेरिनो (अराइज गोल्ड) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सबके आपको काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे और आपकी फसल का पीलापन दूर हो जाएगा।
अगर आपके ऊपर बताया गया स्प्रे करते हैं, तो आपकी प्याज की फसल को किसी प्रकार का कोई रोग नहीं लगेगा और फसल में हरापन आएगा। जिससे कंद का विकास अच्छे से होकर आपको फसल अच्छी पैदावार निकाल कर देगी। आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!
ये भी पढ़ें- प्याज में रातों-रात फैल जाता है ये खतरनाक रोग:समय पर करें रोकथाम, पहचान का सही तरीका जानें
प्याज में निराई-गुड़ाई के बाद डालें ये दमदार खाद:कंद का साइज और मोटाई बढ़ाने का आसान तरीका
प्याज में पहला मुख्या खाद:ग्रोथ बढ़ाने का सबसे सही समय:Right time to give first fertilizer to onion