गन्ने में चोटी बेधक|Top Boror In Sugarcane

By Kheti jankari

Updated on:

गन्ने में चोटी बेधक(2023)

गन्ने में चोटी बेधक:- यह गन्ने का सबसे भयानक रोग है। यह रोग मुख्य रूप से युवा पौधों के लिए हानिकारक है। इस रोग की सूंडी फसल को हानि पहुँचती है। गन्ने में इसकी 6 स्टेज आती है। 5 और 6 स्टेज में इस रोग को कंट्रोल करना बड़ा मुस्किल है। इसलिए किसान भाइयों को इसे 3 या 4 स्टेज में ही कंट्रोल कर लेना चाहिए। यह रोग गन्ने में फरवरी– मार्च से शुरू होकर सितंबर–अक्टूबर तक लगती है। अगर इसकी समय पे रोकथाम नही की गई तो नवंबर– दिसंबर में ये दोबारा से बच्चे देने लग जाती हैं। जिससे अगली फसल को भी यह नुकसान पहुंचाना शुरू कर देती है।

गन्ने में कंसुआ का इलाज

चोटी बेधक (top boror) की पहचान

  • आजकल किसान भाइयों को गन्ने के रोग पहचानने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है क्योंकि कई रोग एक जैसे होते है। किसान रोग में अंतर नहीं कर पाते। इसलिए सबसे पहले किसान भाई रोग को पहचान करके उसके अनुसार उसका समाधान करना चाहिए। चोटी बेधक ( टॉप बोरर ) में गन्ने की पतियों में आपको छोटे–छोटे गोलाकार छिद्र दिखाई देंगे।
  • जिस गन्ने के पौधे में चोटी बेधक लगा हुआ उसको बीच से चीरने पर आपको सुंडी दिखाए देगी जो गोब के अंदर घुस कर पहली या दूसरी गांठ तक जा चुकी होगी। यही आप देखेंगे की ये जो कीड़ा है यह गन्ने में बाहर की तरफ छिद्र बना देता है। यह इसकी तीसरी पीढ़ी है। यह पीढ़ी जून– जुलाई में आती है।

गन्ने में ट्राइकों कार्ड का प्रयोग

चोटी बेधक (top boror) की रोकथाम

  • इसकी रोकथाम के लिए किसान भाइयों को गन्ने की दूरी बढ़ानी पड़ेगी। जो किसान 2 से 2.5 फीट की दूरी पर गन्ने की बिजाई करते है उनको 4 फीट पर गन्ने की बिजाई करनी चाहिए। दूरी ज्यादा होने के कारण तितली को पूरे खेत में फलने में समय लगेगा जिससे उसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।
  • मार्च–अप्रैल में जब गन्ने में सफेद रंग के अंडे दिखाई दे जैसा कि फोटो में दिखाया गया है। उनको नष्ट करना सबसे बढ़िया रहता है। जहां भी आपको अंडे दिखाई दे उन पौधों को उखाड़ कर खेत से बाहर निकल कर आग लगा दे या जमीन में गाड़ दे।
  • अर्ली शूट बोरर टॉप बोरर की तीसरी पीढ़ी है। टॉप बोरर को तीसरी पीढ़ी में ही कंट्रोल कर लेना चाहिए।

अगर आप इसे समय पर कंट्रोल नही करोगे तो चोटी बेधक ( top boror) की सुंडी यह सुंडी आपको दिसंबर – जनवरी में भी गन्ने के अंदर जिंदा दिखाई देगी यह इसकी छटी पीढ़ी है यहां इसको मरना नामुमकिन है इसलिए इसको तीसरी स्टेज में ही कंट्रोल कर लेना चाहिए।

चोटी बेधक (top boror) की दवाई

  • फर्टेरा(Chlorantraniliprole 0.4%) की 8kg प्रति एकड़ प्रयोग करे।
  • कॉरेजन( Chlorantraniliprole 18%) की 150ml प्रति एकड़ प्रयोग करे।
  • Virtako( Thiamethoxam 1.0% w/w + Chlorantraniliprole 0.5% w/w GR ) की 5kg प्रति एकड़ प्रयोग करे।
  • Furadan (Carbofuran 3% CG ) की 10kg प्रति एकड़ प्रयोग करे।
  • सुमिटॉप (Cartap hydrochloride 50%sp )250g+ barood(Profenofos 40%+Cypermethrin 4%EC) 500ml प्रति एकड़ प्रयोग करे।
  • barood(Profenofos 40%+Cypermethrin 4%EC) 500ml+ okami ( bifenthrin 10%ec) 500ml प्रति एकड़ प्रयोग करे।
  • सुमिटॉप (Cartap hydrochloride 50%sp )250g +okami ( bifenthrin 10%ec) 500ml प्रति एकड़ प्रयोग करे।
  • अगर अगस्त में गन्ने में टॉप बोरर दिखाई दे तो इस समय ट्रिको कार्ड का इस्तेमाल करना सबसे बढ़िया रहता है प्रति एकड़ 10 ट्राइको कार्ड खेत में लगाए। और हर 15 दिन बाद दोबारा ट्राइको कार्ड लगा दे।

ये भी पढ़ें- गन्ने की बेहरतीन किस्म:लम्बी पोरी और जल भराव वाले क्षेत्रों में बिजाई के लिए उपयुक्त है ये गन्ना किस्म, संपूर्ण जानें

पैड़ी गन्ने में पहला मुख्या खाद:अधिक कल्लों और मजबूत गन्ने के लिए मुख्या खाद

2024 में बिजाई के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है गन्ने की ये 10 किस्में

गन्ने में खरपतवार उगने से रोकने का आसान तरीका:पुरे साल खरपतवार नहीं उगेंगे

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment