DWS-777 गेहूं किस्म की विशेषताएं:wheat variety of dehaat

By Kheti jankari

Published On:

Follow Us
पैदावार के मामले में इस गेहूं किस्म का नहीं है कोई मुकाबला(2023)

गेहूं की बजाई करने की पहले किसानों के मन में अक्सर यह दविधा रहती है। कि वह कौन- से बीज का चुनाव करें। बाजार में गेहूं के बीजों की अनेक किस्में अलग-अलग कंपनी द्वारा बेची जाती है। उनमें से काफी किस्में किसानों को लंबे समय से बहुत अच्छी पैदावार निकाल कर दे रही है। लेकिन फिर भी किसान चाहता है, कि उनका कोई ऐसी किस्म की बिजाई करें जो रोग मुक्त हो और उनको पिछली किस्मों से अधिक पैदावार निकाल कर दें। इसलिए किसान नई-नई किस्म की खोजें करते रहते हैं। आज मैं आपको ऐसी किस्म के बारे में बताऊंगा जिसकी बजाई आप अगेती और पिछेती दोनों प्रकार से कर सकते हैं।

यह गेहूं किस्म देहात द्वारा दी जाती है। जो DWS -777 के नाम से प्रसिद्ध है। यह किस्म किसानों को काफी अच्छी पैदावार निकाल कर देती है। इसमें फुटाव भी अच्छा होता है। और उसके दोनों में वजन भी अधिक होता है। इस गेहूं किस्म के बारे में पूरी जानकारी नीचे जानें-

DWS-777 गेहूं किस्म की विशेषताएं

DWS-777 देहात (DEHAAT) की एक रिसर्च गेहूं किस्म है। इस किस्म की मुख्य विशेषता यह है। इसकी बालियाँ लंबी और नाली मोटी होती है। जिससे यह गिरने के प्रति सहनशील है। यह एक माध्यम ऊंचाई वाले गेहूं किस्म है। इसकी ऊंचाई लगभग 90 से 100 सेंटीमीटर तक रहती है। पीला रतुआ और भूरा रतुआ रोगों के प्रति यह किस्म सहनशील है। इसके दाने भूरे और सुनहरे होते हैं। इस किस्म में फुटाव अन्य किस्मों के मुकाबले अधिक होता है। इस गेहूं किस्म को पिछले वर्षों से काफी पसंद कर रहे हैं।

लेट बजाई और रोगों से लड़ने की क्षमता रखने वाली इस खास गेहूं किस्म की बिजाई करें

DWS-777 गेहूं किस्म का पकाने का समय

गेहूं की यह किस्म पकने में 125 से 130 दिन का समय लेती है।

DWS-777 गेहूं किस्म का बजाई समय

क्योंकि इस किस्म की बजाई आप अगेती और पिचेती दोनों प्रकार से कर सकते हैं। गेहूं की इस किस्म की बजाई 15 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक की जा सकती है। लेकिन अगर आप इस किस्म की बजाई 15 नवंबर से 30 नवंबर के बीच करें, तो यह किस्म आपको बंपर पैदावार निकाल कर देगी। अगेती बजाई में 40 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ तथा लेट बजाई में 50 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ के हिसाब से डालना चाहिए।

DWS-777 गेहूं किस्म की औसत पैदावार

गेहूं की इस किस्म के 1000 दोनों का वजन 48 ग्राम से भी अधिक होता है। इसलिए यह किस्म किसानों को अधिक पैदावार निकाल कर देती है। गेहूं की इस किस्म से अधिक पैदावार लेने के लिए आपको इसकी बजाई समय पर करनी पड़ेगी। इस किस्म से आप लगभग 25 कुंतल प्रति एकड़ की पैदावार ले सकते है। लेकिन अच्छी देखभाल और समय पर खाद और पानी देकर आप इस गेहूं किस्म से 30 कुंतल प्रति एकड़ तक की अधिक पैदावार ले सकते हैं।

नोट-गेहूं बजाई करते समय फफूंदी नाशक और कीटनाशक से बीज उपचार अवश्य करें।

जिन किसान भाइयों ने गेहूं की इस किस्म की पिछले वर्ष बजाई की हो। वह कृपया इस किस्म के बारे में अपने सुझाव अवश्य दें। ताकि किसान यह पता लगा सके। कि उन्हें इस किस्म की बिजाई करनी चाहिए या नहीं। इससे अपने कितनी पैदावार ली व आप कहाँ से हो कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। धन्यवाद!

FAQ

गेहूं की बुवाई का सही समय क्या है?
गेहूं की बजाई का हर किस्म का अलग समय होता है। अधिक समय में पकने वाली गेहूं की बजाई जल्दी और कम समय में पकने वाली गेहूं किस्म की बजे लेट तक कर सकते है।

ये भी पढ़ें – बंपर पैदावार के लिए इस समय करें गेहूं की बिजाई

बरानी क्षेत्र के लिए बनाई गई है ये खास गेहूं की तीन किस्में

बंपर पैदावार के लिए कठोर, मोटे और चमकदार दाने वाली इस गेहूं किस्म की करें बजाई

गेहूं की फसल में बंपर पैदावार के लिए पहले पानी देने का सही समय जानें

गेहूं में सल्फर को मिट्टी में दे या स्प्रे में(2023):कृषि वैज्ञानिक ने बताया गेहूं में सल्फर देने का ये सही तरीका

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Subscriber YouTube

Subscriber Now

8 thoughts on “DWS-777 गेहूं किस्म की विशेषताएं:wheat variety of dehaat”

  1. गेहूं की अच्छी पैदावार करने के लिए जो आपने बीज दर्शाया है यह बीज उत्तर प्रदेश में कहाँ-कहाँ मिलता है कृपया हमें उसका एड्रेस और मोबाइल नंबर सेंड करें

    Reply
  2. महोदय
    कृपया करके इस बीज का क्रय केंद्र का पता बताएं, जिससे कि हम ये बीज अपनी खेती मैं डाल सके।और अच्छी पैदावार का लाभ उठा सकें।और सही फसल मिल सके।और आगे किसानों को इस बीज के लिए , जरूरत पड़ने पर अच्छे से बता सके,अपने लाभ को लेकर और बीज की उपयोगिता को बता सकें,

    Reply

Leave a Comment