किसान साथियों नमस्कार, कई किसानों को गेहूं की फसल में गिरने की समस्या देखने को मिलती है। गेहूं में गिरने की समस्या के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन आजकल कुछ नई किस्मों की अधिक लंबाई होती है। जिस कारण उन्हें गिरने की समस्या होती है। गेहूं की फसल को गिरने से बचने के लिए हमें उसमें समय-समय कुछ कार्य करने पड़ते हैं। जिससे हमारी फसल खड़ी रहे और वह हमें अच्छी पैदावार निकाल कर दे। गेहूं में हाइट रोकने वाली दवाइयां का प्रयोग हमें कब करना चाहिए और कौन सी दवाई का प्रयोग करना चाहिए। इस बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए कृपया पुरा लेख पढ़ें।
गेहूं में अगेती बालियाँ क्यों निकलती है:मुख्या कारण जानें, कृषि वैज्ञानिकों ने बताया समाधान
गेहूं में गिरने वाली समस्या के मुख्या कारण
गेहूं में गिरने वाली समस्या के कारणों की बात करें। तो इसके कई कारण हो सकते हैं। इनमें से मुख्य कारण ऐसी किस्म का चयन करना है। जो अत्यधिक लंबाई लेती हैं,और जिस किस्म का ताना काफी कमजोर होता है। लेकिन कुछ किसान साथी अधिक पैदावार लेने के चक्कर में अपनी गेहूं की फसल में यूरिया और ग्रोथ प्रोमोटर का अधिक मात्रा में प्रयोग करते हैं। जिससे उनकी गेहूं की फसल की लंबाई बढ़ जाती है। जो गिरने का एक मुख्य कारण बनती है। इसके अतिरिक्त समय से पहले बिजाई और मौसम में अत्यधिक गर्मी होने की वजह से भी कई बार गेहूं अपनी अधिक लंबाई ले लेती है।
गेहूं में हाइट रोकने वाली दवाइयां का प्रयोग कब करें
गेहूं में हाइट रोकने वाली दवाइयां के प्रयोग की बात करें। तो इसका प्रयोग हमें अपनी गेहूं की फसल में दो बार करना चाहिए। पहले स्प्रे हमें 50 से 60 दिन पर और दूसरा स्प्रे हमें 80 से 90 दिन पर कर देना चाहिए। लेकिन कुछ किसान साथी इसका एक स्प्रे करना चाहते हैं। तो वह इस स्प्रे को गोभ अवस्था में करें। जब आपकी बालियां निकालने वाली हो। ये समय 70 से 90 दिन तक आपकी गेहूं में आता है। तब आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। यह इसके प्रयोग को सबसे अच्छा समय होता है।
गेहूं में हाइट रोकने वाली मुख्य दवाई
गेहूं में लंबाई रोकने वाली दवाइयां की बात करें। तो आपको बाजार में अलग-अलग कंपनी द्वारा अलग-अलग प्रकार की दवाइयां देखने को मिलती हैं। मैं आपको नीचे बताए गए तीन दवाइयां के बारे में बताऊंगा। जिनका प्रयोग आप कर आप अपनी गेहूं की फसल में लंबाई को कंट्रोल कर सकते हैं।
- पैक्लोबुट्राजोल 23% एससी (400ml प्रति एकड़)
- मेपिक्वाट क्लोराइड 5% एएस (400ml प्रति एकड़)
- क्लोरमेक्वेट क्लोराइड 50% एसएल (400ml प्रति एकड़)
ऊपर बताई गयी इन दवाइयों में से आप किसी का भी प्रयोग कर सकते है। जो भी आपको आसानी से आपके आस-पास मिल जाये। इनके साथ आप टेबुकोनाज़ोल 38.39% एससी की 200ml मात्रा प्रति एकड़ मिला कर भी स्प्रे कर सकते है। इसके प्रयोग से आपको काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे।
आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से से जरूर बताएं और इसे आगे अन्या किसानो तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!
ये भी पढ़ें- गेहूं में समय पर खाद और पानी देने के बाद भी कल्ले नहीं बने,ये है मुख्य कारण
गेहूं में जिंक डालने के बाद भी जिंक की कमी पूरी नहीं हुई(2024):ये हैं मुख्या कारण
मात्र 13 किलो यूरिया में तैयार करें अपनी गेहूं की फसल:कम खर्च में ऐसे लें अधिक पैदावार