फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए हमें एक उच्च गुणवत्ता वाले बीज की आवश्यकता होती है। क्योंकि अगर बीज अच्छे गुणों वाला होगा। तभी वह अच्छी पैदावार निकाल कर देगा। रबी का सीजन शुरू होते ही गेहूं की बिजाई करने वाले किसान अच्छे बीजों की तलाश में लग जाते हैं। किसान हमेशा सोचता है कि उसके खेत में एक अच्छा बीज की बजाई हो और उसकी अच्छी पैदावार निकाल कर आए। ऐसी एक किस्म है, “एचडी–2967” जो लंबे समय तक किसानों को अच्छी पैदावार निकाल कर दे रही है। और किसान भी इस किस्म को काफी पसंद करते हैं।
एचडी–2967 गेहूं किस्म की विशेषताए
एचडी–2967 (hd–2967) भारतीय गेहूं एवं जो अनुसंधान द्वारा सन 2011 में निकल गई थी। यह एक उच्च पैदावार देने वाली किस्म है। यह किस्म एक उच्च गुणवत्ता वाली और स्वादिष्ट किस्म है, जो खाने में सबसे ज्यादा प्रयोग में लाई जाती है। इस किस्म की बिजाई हरियाणा और पंजाब में सबसे ज्यादा की जाती है। यह किस्में पकाने में लगभग 150 से 155 दिन का समय लेती है। इस किस्म की बिजाई किसान भाई हल्की व भारी दोनों प्रकार की जमीनों में कर सकते हैं। यह किस्म कम पानी में भी अच्छी पैदावार निकाल के देती है। यह एक ऐसी किस्म है,जिसकी बुवाई आप अगेती की और पिछेती दोनों प्रकार से कर सकते हैं। इसकी पैदावार में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलता। इस किस्म की लंबाई लगभग 101 सेंटीमीटर होती है। यह किस्म अधिक भूसा और पैदावार देने में सक्षम है।
एचडी–2967 गेहूं बिजाई का सही समय
जैसा कि आप सबको पता है,कि एचडी–2967 गेहूं की बुवाई आप अगेती और पिछेती दोनों प्रकार से कर सकते हैं। लेकिन अधिक पैदावार लेने के लिए इस किस्म की बिजाई आप 1 नवंबर से 25 नवंबर तक करते हैं। तो यह किस्म आपको बंपर पैदावार दे सकती है। अगर आप इसकी बिजाई लेट करोगे, तो आपकी पैदावार पर असर देखने को मिलेगा।
एचडी–2967 उन्नत गेहूं किस्म की पैदावार
वैसे तो गेहूं की पैदावार मौसम पर निर्भर करती है। लेकिन इस गेहूं किस्म के अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग परिणाम देखने को मिलते हैं। औसत पैदावार की बात करें, तो यह किस्म 22 से 25 कुंतल प्रति एकड़ तक पैदावार आसानी से दे देती है। अगर आप इसकी बिजाई समय पर करते हैं, तो यह किस्म इससे अधिक पैदावार भी दे सकती है।
इस गेहूं किस्म पिछले कुछ सालों से पीला रतुआ रोग देखने को मिलता है। लेकिन इस किस्म में इस रोग को आसानी से कण्ट्रोल लिया जा सकता है। इसलिए आज भी यह किस्म किसानों की पहली पसंद बनी हुई है।
नोट- गेहूं बजाई करते समय फफूंदी नाशक और कीट नाशक से बीज उपचार अवश्य करें।
खेती में प्रयोग होने वाले टूल देखें
FAQ
Q. 1 एकड़ में गेहूं का कितना बीज लगता है?
Ans. एक एकड़ 40kg से 42kg गेहूं बीज की बजाई करनी चाहिए।
Q. गेहूं की नई किस्म कौन सी है?
Ans. भारतीय गेहूं एवं जो अनुसंधान द्वारा इस वर्ष DBW-370, DBW-371, DBW-372 गेंहूं की नयी किस्मे दी गयी हैं।
भी पढ़ें –पंजाब कृषि विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित गेहूं किस्म PB-725 की विशेषताएं जानें
स्वादिष्ट रोटी के लिए करें इस गेहूं किस्म की बिजाई
ऐसी गेहूँ किस्म जिसका आपको 55kg से 60kg बीज प्रति एकड़ डालना जरूरी है