गन्ने की उपज बढ़ाने का मूल मंत्र:गन्ना वैज्ञानिकों ने पौधा गन्ना और पैड़ी गन्ना के लिए बताया ये तरीका:Solution to increase sugarcane production

By Kheti jankari

Published On:

Follow Us
गन्ने की उपज बढ़ाने का मूल मंत्र

गन्ने की उपज बढ़ाने का मूल मंत्र:- इस समय पौधा गन्ना की कटाई चल रही है, और कुछ किसान भाई गन्ना की बिजाई भी शुरू कर रहे होंगे। हम गन्ने से किस प्रकार अधिक पैदावार ले सकते हैं। गन्ने से अधिक पैदावार लेने के लिए आपको हमें उसमें शुरू से ही कुछ कार्य करने पड़ते हैं। जिससे उसकी शुरू से ही ग्रोथ होकर चले और वह आपको अच्छी पैदावार निकाल कर दे। इसके लिए हम खाद के साथ-साथ कुछ और चीजों का भी ध्यान रखना पड़ता है। इन सब चीजों को मिलकर ही एक खेत से अच्छी पैदावार ली जा सकती है। वैसे तो पैदावार काफी चीजों पर निर्भर करता है। जिसमें खेत की मिट्टी और और पानी का पीएच भी निर्भर करता है। लेकिन फिर भी जिन क्षेत्रों में गन्ने की बिजाई होती है। उनमें आप यह नीचे बताए गए कुछ कार्य कर सकते हैं। जिससे पैदावार को बढ़ाया जाता है।

गन्ने में ट्राइकोडर्मा का प्रयोग:ट्राइकोडर्मा को गोबर की खाद या पानी के साथ मिलने का सही तरीका

पौधा गन्ना की पैदावार बढ़ाने का उपाय

पौधा गन्ना से पैदावार बढ़ाने के लिए आप नीचे दुए गए कुछ कार्य कर सकते है।

  • गन्ने का बीज केवल गन्ना बीज नर्सरी से ही लें।
  • बिजाई से पहले गन्ना बीज उपचार अवश्य करें ।
  • गन्ना फसल में अधिक जमाव व फुटाव बढाने के लिए बीज में केवल ऊपर का आधा गन्ना व दो आंख की कांछी का ही प्रयोग करें।
  • गन्ना बिजाई के बाद सुहागे का प्रयोग न करें। बिजाई करके कांछी को केवल हल्की मिट्टी से ढक दें व सिंचाई कर दें।
  • खेत में बिजाई के समय नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, जिंक, सल्फर की पर्याप्त मात्रा अवश्य डाल दें। खादों की मात्रा आप अपने क्षेत्र और मिट्टी के हिसाब से लें।

पैड़ी (मुडे) गन्ना की पैदावार बढ़ाने का उपाय

पैड़ी (मुडे) गन्ना से पैदावार बढ़ाने के लिए आप नीचे दुए गए कुछ कार्य कर सकते है।

  • पौधा फसल की कटाई के तुरन्त बाद रैटून मैनेजमेण्ट डिवाइस (आर.एम.डी.) चलाएं या तेजधार वाली दरांती/गंडासी से ढूंठों को जमीन की सतह से कटाई करें।
  • फसल कटाई के तुरन्त बाद 250g कार्बनडिज्म, 1kg कैल्शियम नाईट्रेट, 250ml इमिडा व 250ml इथोफोन का 250 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ खूड़ों पर स्प्रे करें।
  • फसल कटाई के तुरन्त बाद एक बैग यूरिया और 5kg सल्फर प्रति एकड़ डालकर सिंचाई करें।
  • जिन खेतों में मुडे की फसल रखनी है। फसल की कटाई लाईनवार करें। जैसे-जैसे लाईनें खाली होती हैं, उन लाईनों में तुरन्त खाद डालकर सिंचाई करें। पूरा खेत खाली होने का इन्तजार न करें।
  • जून माह में पौधे व मुडे गन्ने में खाद की पूरी मात्रा डालकर मिट्टी अवश्य चढ़ायें।

आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी। कृपा कमेंट की माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!

ये भी पढ़ें- गन्ने में जड़ बेधक का नियंत्रण कैसे करें:गन्ने की ऊपरी पत्तियां पीली होने का कारण

जल भराव वाले क्षेत्रों में तहलका मचाएगी गन्ने की यह किस्म

गन्ने बिजाई की नई विधि:अधिक पैदावार के लिए बिजाई करते समय क्या सावधानियां रखें

गन्ना कटाई के बाद करें ये स्प्रे:अधिक कल्लों का फुटाव और कोई रोग नहीं लगेगा

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Subscriber YouTube

Subscriber Now

Leave a Comment