बंपर पैदावार के लिए कठोर, मोटे और चमकदार दाने वाली इस गेहूं किस्म की करें बजाई(2023)। Wheat variety of Shriram Seeds. श्रीराम सुपर-111 गेहूं किस्म की विशेषताए। श्रीराम सुपर-111 गेहूं किस्म का पकाने का समय। श्रीराम सुपर-111 गेहूं किस्म का बजाई समय। श्रीराम सुपर-111 गेहूं किस्म की औसत पैदावार। गेहूं की टॉप किस्म। गेहूं की अधिक पैदावार देने वाली गेहूं किस्म।
भारत में विभिन्न कंपनियों द्वारा गेहूं, धान, मक्का, बाजार या अन्य अनाज वर्गीय फसलों के बहुत सारे बीज किसानों के लिए बनाए जाते हैं। ऐसी ही एक कंपनी श्रीराम सीड्स जो किसानों के लिए उच्च क्वालिटी के बीज बनाती है। इस कंपनी ने गेहूं के काफी बीज किसानों के लिए बनाए गए हैं। इनमें से एक किस्म जो श्रीराम सुपर-111 के नाम से जाना जाती है। इस बीज की डिमांड पिछले साल काफी अच्छी रही है। इस बार भी किसान भाई इस किस्म की बिजाई अधिक मात्रा में करने वाले है। यह एक अच्छी गेहूं की समय जिसकी बजाई समय पर या लेट तक भी कर सकते हैं। इस किस्म के बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे जानें-
श्रीराम सुपर-111 गेहूं किस्म की विशेषताए
श्रीराम सुपर-111 श्रीराम सीड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एक रिसर्च गेहूं की किस्म है। गेहूं की यह एक मध्यम ऊंचाई वाली गेहूं किस्म है। इसकी ऊंचाई लगभग 100 सेंटीमीटर तक रहती है। गेहूं की इस किस्म का दाना कठोर, मोटा और चमकदार होता है। दाना मोटा होने के कारण इस किस्म की रोटी भी अच्छी बनती है। यह किस्म भूरा रतुआ और पीला रतुआ जैसे रोगों को सहन करने की क्षमता रखती है। तेज बारिश और अधिक हवाओं को भी यह किस्म सहन कर लेती है। क्योंकि इसका तना काफी मजबूत होता है। जो तेज हवाओं में इसको गिरने से बचाता है। गेहूं की इस किस्म में कीट रोग भी बहुत कम मात्रा में लगते हैं। गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में इस किस्म के सबसे अच्छे रिजल्ट देखने को मिलते हैं।
श्रीराम सुपर-111 गेहूं किस्म का पकाने का समय
गेहूं की ये किस्म पकने में 105 दिन से 115 दिन का समय लेती है।
श्रीराम सुपर-111 गेहूं किस्म का बजाई समय
गेहूं की इस किस्म की बिजाई आप समय पर और पिछेती दोनों प्रकार से कर सकते हैं। समय पर बजाई में इस किस्म का 40 किलोग्राम बीज और पिछेती बजाई में इसके लिए इस किस्म का 45 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ प्रयोग करना चाहिए। इस किस्म की बिजाई आप 10 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक कर सकते हैं। गेहूं की यह किस्म 5 से 6 सिंचाई में पककर तैयार हो जाती है।
श्रीराम सुपर-111 गेहूं किस्म की औसत पैदावार
गेहूं की इस किस्म की औसत पैदावार 22 कुंतल प्रति एकड़ तक रहती है। लेकिन अधिक खाद और समय पर बजाई करने से आप इस किस्म की 25 क्विंटल प्रति एकड़ तक भी पैदावार ले सकते हैं।
नोट-गेहूं की बिजाई करते समय बीज उपचार फफूंदीनाशक और कीटनाशक से बीज उपचार अवश्य करें।
जिन किसान भाइयों ने गेहूं की इस किस्म की बिजाई पिछले वर्ष की हो। वह कृपया इस किस्म के बारे में अपने सुझाव अवश्य दें। ताकि दूसरे किसान जान सकें कि उन्हें इस किस्म की बिजाई करनी चाहिए या नहीं। धन्यवाद!
FAQ
गेहूं में कितनी बार खाद डालें?
गेहूं में DAP की पूरी मात्रा बजाई के समय और यूरिया को 3 भागो में देना चाहिए।
ये भी पढ़ें- अधिक पैदावार देने वाली गेहूं की उन्नत किस्म श्रीराम सुपर-252 की खूबियां जानें
स्वादिष्ट और सफेद चपाती के लिए गेहूं किस्म C–306 की करें बजाई:गेहूं की देसी किस्म
श्रीराम सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी बजाई आप अगेती और पिछेती दोनों प्रकार से कर सकते हैं
पूसा वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई गेहूं किस्म एचडी-3385 की विशेषताएं जानें
Very nice information for Farmers