किसान साथियों नमस्कार, गेहूं में जबरदस्त उपज और मोटे दाने के लिए हमें गेहूं समय पर खाद, पानी और पोषक तत्वों को डालना पड़ेगा। जिससे गेहूं की फसल को खुराक समय पर मिलती रहे और वह अच्छे से बढ़वार करके चले। किसानों के सामने अक्सर या समस्या रहती है। कि वह कंफ्यूज रहते हैं, कि किस-समय कौन सा खाद डालें और कौन सा स्प्रे करें। कई बार मिट्टी में सभी पोषक तत्वों को डालने के बाद भी पौधे में उनकी कमी देखी जाती है। आमतौर पर गेहूं एक ऐसी फसल है। जिसमें पोषक तत्वों की पहचान करना, काफी मुश्किल होता है। क्योंकि इस समय एक तो ठंड बहुत ज्यादा होती है। पौधे मिट्टी में पड़े हुए पोषक तत्वों को नहीं उठाते। ठंड के मौसम में पौधे पानी भी कम मात्रा में पीते हैं, जो पोषक तत्व पानी के द्वारा अवशोषित होकर पौधा लेता है। उन्हें भी लेने में पौधे को समय लगता है। जो भी पोषक तत्व आप मिट्टी में डालते हैं, उनके रिजल्ट आपको काफी दिनों के बाद देखने को मिलते हैं। दूसरा मिट्टी में लगातार घट रहे ऑर्गेनिक कार्बन की वजह से भी पौधे जमीन से पोषक तत्वों को उठाने में सक्षम नहीं होते। इस लेख में मैं आपको एक ऐसे दमदार स्प्रे के बारे में बताऊंगा। जिसका प्रयोग अगर आप अपनी फसल पर करते हैं। तो गेहूं के दाने मोटे और आपको भरपूर उपज मिलेगी।
गेहूं में पोटाश का महत्व:Importance of potash in wheat
गेहूं के लिए सबसे दमदार स्प्रे
किसान साथियों अगर आप अपनी गेहूं की फसल में नीचे बताए गए। इस स्प्रे को दो बार कर लेते हैं। तो आपको अपनी फसल में कुछ और डालने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इस अप्रैल को आप अपनी फसल में 50 से 60 दिन और 80 से 90 दिन पर प्रयोग कर सकते हैं।
इस स्प्रे में आपको एनपीके-00-52-34 1kg यूरिया 1.5kg और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स 200g से 250g प्रति एकड़ के हिसाब से आपस में घोल बनाकर। इनको आप अपनी गेहूं की फसल पर छिड़काव करें ,इस स्प्रे के साथ आप टेबुकोनाज़ोल 25.9% ईसी 25% 250ml मात्र प्रति एकड़ भी अवश्य मिल लें। ताकि फसल में लगने वाले फंगस रोग भी पूरी तरह से समाप्त हो जाएं और आपकी फसल हरी-भरी रहे। इस स्प्रे में आपको पौधे में खाना बनाने के लिए जिन तत्वों की आवश्यकता होती है। वह सभी आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे और आपकी फसल अच्छे से बढ़वार करेगी।
किसान साथी अगर यह आप ऊपर बताया गया। ये स्प्रे दो बार अपनी फसल पर प्रयोग कर लेते हैं। तो आपकी फसल में किसी प्रकार का ना तो कोई रोग लगेगा और उसके सभी तत्वों की पूर्ति आसानी से हो जाएगी। आपको मेरे द्वारा दी की जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानो तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!
ये भी पढ़ें- गेहूं में एनपीके, बोरोन और फंगीसाइड को मिक्स करके स्प्रे कर सकते हैं, या नहीं:क्या कहते हैं कृषि जानकारी
गेहूं की फसल के लिए महत्वपूर्ण खाद, बारिश के बाद होगी रिकॉर्ड तोड़ पैदावार