गेहूं में ठंड के मौसम में डालें ये खाद कांबिनेशन:गेहूं में हरियाली और बढ़वार के लिए बेस्ट खाद

By Kheti jankari

Published on:

गेहूं में ठंड के मौसम में डालें ये खाद कांबिनेशन

किसान साथियों नमस्कार, गेहूं की फसल अत्यधिक ठंड हो जाने की वजह से ग्रोथ रुक जाती है। वैसे तो गेहूं एक सर्दी में उगाई जाने वाली फसल है। जिसको ठंड की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन कई बार जनवरी में अधिक ठंड पड़ जाने के कारण गेहूं की ग्रोथ रुक जाती है। और इसमें स्ट्रेस आ जाती है। लगातार कई दिनों से धूप न निकलने के कारण गेहूं की फसल में पीलापन देखने को भी मिलता है। जिससे किसानों की फसल कमजोर रह जाती है। वैसे तो बाजार में आपको कई तरह के खाद देखने को मिल जाते हैं। लेकिन मैं आपको एक ऐसी खाद के बारे में बताऊंगा। जिसको डालकर आप अपनी फसल से पीलापन को दूर कर सकते हैं। इस ताकतवर खाद के बारे में जानने के लिए कृपया नीचे पूरा लेख पढ़ें।

गेहूं में आखिरी सिंचाई कब करें

ठंड का गेहूं पर असर

ठंड का गेहूं पर असर की बात करें, तो गेहूं को ठंड की आवश्यकता पड़ती है। गर्मी में भी गेहूं इतनी अच्छी पैदावार निकाल कर नहीं देती। लेकिन कई बार लगातार तापमान 4 से 5 डिग्री आने के कारण और धूप न निकलने के कारण गेहूं की फसल की बढ़वार रुक जाती है। और पौधा जमीन में पड़े हुए पोषक तत्वों को ग्रहण नहीं करता। पोषक तत्व जमीन में ही जम जाते हैं। इसके लिए हमें इसमें कुछ ऐसे खादों को डालना पड़ता है। जो जमीन में पड़े हुए तत्वों को घोलकर पौधे तक पहुंचाने का काम करें। इसके लिए मैंने आपको नीचे तीन खादों का कांबिनेशन बताया है। जिनको डालकर आप अपनी गेहूं से मनचाही पैदावार ले सकते हैं।

गेहूं के लिए बेस्ट खाद कांबिनेशन

गेहूं की फसल के लिए बेस्ट खाद कांबिनेशन की बात करें। तो इस खाद कांबिनेशन में हम 10 किलोग्राम कैल्शियम नाइट्रेट, 4 किलोग्राम बायोवीटा (पीआई) और और 35 किलोग्राम यूरिया को लेना है। और इन तीनो खादों को आपस में मिलकर अपनी गेहूं की फसल में डाल दें। यह तीनों खाद को डालने से आपकी गेहूं में सभी तत्वों की कमी पूरी हो जाएगी और जमीन में पड़े हुए अघुलनशील तत्व भी पौधे उठाना शुरू कर देंगे। यह खाद डालने के चार से पांच दिनों के बाद आपको इसके रिजल्ट देखने शुरू हो जाएंगे और 10 से 15 दिन बाद आपका गेहूं का खेत कल्लों भर जाएगा और इसमें आपको हरापन भी पहले से ज्यादा देखने को मिलेगा।

नोट-किसान साथियों यह फार्मूला मैंने अपने खेत में प्रयोग करके देखा है। मुझे इसके काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिले हैं। इसीलिए मैं आपके साथ इसको शेयर कर रहा हूं।

आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानो तक अवश्य शेयर करें। सबसे पहले जानकारी के लिए मुझे व्हाट्सएप पर फॉलो करें। धन्यवाद!

ये भी पढ़ें-गेहूं में बोरोन का प्रयोग:गेहूं में बोरोन की कमी की पहचान

गेहूं में पोटाश का महत्व

गेहूं में खरपतवार नाशकों का नुक्सान या कोई रोग,कैसे करें पहचान

गेहूं की फसल के लिए महत्वपूर्ण खाद

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment