प्याज में पहला मुख्य स्प्रे:First main spray in onion

By Kheti jankari

Published On:

Follow Us
First main spray in onion

प्याज में पहला मुख्य स्प्रे:- पिछले 15 से 20 दिन से धुंध और ठंड अधिक पढ़ने की वजह से प्याज में इतनी अच्छी ग्रोथ नहीं दिख रही। क्योंकि आपने जमीन में जो भी खाद और न्यूट्रिएंट्स का प्रयोग किया था। धुप ना निकलने के कारण पौधे उन्हें ग्रहण नहीं कर पाया। क्योंकि सूर्य के प्रकाश के बिना पौधे जमीन से तत्वों को ग्रहण नहीं करते। इसी कारण से आपको अपने प्याज की फसल में ग्रोथ नहीं दिख रही। इस समय आपको प्याज में ग्रोथ करवाने के लिए उसमें स्प्रे के द्वारा खादों और न्यूट्रिएंट्स को देना पड़ेगा। प्याज में इस समय कौन सा स्प्रे करें। इस बारे में जानने के लिए कृपया पूरा लेख पढ़ें।

प्याज में पहला मुख्या खाद:ग्रोथ बढ़ाने का सबसे सही समय

प्याज में पहला मुख्य स्प्रे

प्याज में ग्रोथ बढ़ाने के लिए वानस्पतिक वृद्धि का समय सबसे महत्वपूर्ण होता है। इस समय में आप जितनी भी खुराक देते हैं। वह सब पौधा अपनी जड़ों के विकास के लिए प्रयोग करता है, और अच्छी पैदावार निकाल कर देता है। इस समय मौसम में नमी होने के कारण फंगस रोगों का और ट्रिप्स का अटैक भी देखने को मिलता है। इसलिए हमें इस स्प्रे में कीटनाशक, फफूंदी नाशक और ग्रोथ प्रमोटर का एक साथ प्रयोग करना पड़ेगा। जिससे पौधे की सभी बीमारियों का इलाज किया जा सके। और किसान का बार-बार स्प्रे करने का खर्च बच सके।

प्याज में पौधा सुखना या जड़ गलन समस्या:क्या करें किसान, संपूर्ण जानें

इस स्प्रे में अपने कीटनाशक में थियामेंथोक्सम 25% डब्ल्यूजी 100 ग्राम प्रति एकड़ या फिर इमिडाक्लोप्रिड 17.8% एस.एल 100ml प्रति एकड़ और फफूंदीनाशकमें रिडोमिल गोल्ड 100 ग्राम प्रति एकड़ या फिर धानुका कोनिका (कसुगामाइसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45% WP) 100 ग्राम प्रति एकड़ और इसके साथ आपको एनपी 19-19-19 1kg प्रति एकड़ या पाई (बायोविटा) 500ml प्रति एकड़ के हिसाब से लेकर स्प्रे करना है। इन सबको अपने अपनी फसल में 150 से 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रयोग करना है। इस फार्मूले का प्रयोग करके आपकी प्याज की फसल की सभी समस्यों का समाधान हो जायेगा और आपकी फसल अच्छे से बढ़वार करने लगेगी।

आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!

ये भी पढ़ें- प्याज में खरपतवार नाशक दवाइयां:सही समय, सही मात्रा:बेस्ट खरपतवार नाशक के बारे में जानें

प्याज की रोपाई से पहले खेत तैयारी में डालें ये बेस्ट खाद कांबिनेशन

लहसुन में आखिरी खाद कौन सा डालें:पैदावार बढ़ाने के लिए सही समय और सही मात्रा देना जरूरी

गेहूं में 24D 38% डालें या 58%:क्या कहते हैं कृषि वैज्ञानिक, किन-किन खरपतवारों का होगा सफाया, संपूर्ण जाने

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Subscriber YouTube

Subscriber Now

Leave a Comment