गर्मी को सहन करने की अधिक क्षमता रखती है पंजाब की यह गेहूं किस्म। अगर आप ऐसी किस्मों की तलाश कर कर रहे है। जो गर्मी को सहन करने की अधिक क्षमता रखती है। पंजाब की यह गेहूं किस्म गर्मी की अधिक सेहन करती है। इसलिए यह किस्म किसानों द्वारा पसंद की जाने वाली गेहूं किस्म है। यह गेहूं की सबसे अच्छी किस्म है।
श्रीराम सीड्स की सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूं किस्म
किसान साथियों नमस्कार, किसान भाई गेहूं की अगेती बिजाई कर रहे हैं। अगेती बजाई के बाद अब गेहूं का दूसरा बजाई का दूसरा पखवाड़ा शुरू होने वाला है। जिसमें गेहूं की समय पर बजाई होने वाली है। समय पर बिजाई करने वाली किस्म को मार्च में पढ़ने वाली गर्मी को सहन करना पड़ता है। उसे समय अगर समय से पहले गर्मी अधिक बढ़ जाए तो गेहूं के दाने सिकुड़ जाते हैं, और पैदावार घट जाती है। किसान भाई अक्सर ऐसी किस्मों की तलाश में रहते हैं। जो गर्मी को सहन करने की क्षमता रखती हो और अधिक पैदावार निकाल कर दें। ऐसी ही एक किस्म पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी द्वारा निकाली गई है। जो PBW-752 के नाम से जानी जाती है। गेहूं की इस किस्म की बिजाई आप समय पर या पिछेती कर सकते हैं। इस किस्म के बारे में संपूर्ण जानकारी आगे जानें-
PBW-752 गेहूं किस्म की विशेषताएं
PBW-752 गेहूं की किस्म पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना द्वारा 2019 में बनाई गई थी। यह गेहूं किस्म गर्मी को सहन करने की अधिक क्षमता रखती है। मार्च में पढ़ने वाली गर्मी में इसका दाना सिकुड़ता नहीं है। जिससे अधिक पैदावार निकालकर देती है। यह एक माध्यम लंबाई वाली गेहूं की समय है। जिसकी लंबाई 100 से 102 सेंटीमीटर तक रहती है। इस गेहूं की आप अगेती बिजाई भी कर सकते हैं। लेकिन यह किस्म समय पर और पिचेती बिजाई के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है। गेहूं की यह किस्म पीला रतुआ और भूरा रतुआ रोगों के प्रति सहनशील है।
लेट बजाई और रोगों से लड़ने की क्षमता रखने वाली इस खास गेहूं किस्म की बिजाई करें
PBW-752 गेहूं किस्म को पकाने का समय
गेहूं की यह किस्म पकने में 130 से 135 दिन का समय लेती है।
PBW-752 गेहूं किस्म की औसत पैदावार
गेहूं की इस किस्म की औसत पैदावार 21 कुंतल प्रति एकड़ तक रहती है। लेकिन गेहूं की इस किस्म से आप 24 से 25 कुंतल प्रति एकड़ तक पैदावार ले सकते हैं। लेट बजाई गेहूं किस्में थोड़ी काम पैदावार देती है।
PBW-752 गेहूं किस्म का बजाई समय
गेहूं की इस किस्म की बिजाई आप समय पर या पिचेती कर सकते हैं। गेहूं की यह किस्म 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक बजाई के लिए सबसे उपयुक्त है। समय पर बिजाई करने में यह किस्म आपको अधिक पैदावार निकाल कर देगी। समय पर बजाई में 40KG बीज प्रति एकड़ और लेट बजाई में 50KG बीज प्रति एकड़ प्रयोग करना चाहिए। गेहूं की इस किस्म का बीज आपको नजदीकी बीज दुकान से आसानी से मिल जायेगा।
नोट-किसान भाई गेहूं बिजाई करते समय फफूंदी नाशक और कीटनाशक से बीज उपचार अवश्य करें। ताकि फसलों फफूंदी और किट रोगों से बचाया जा सके।
जिन साथियों ने PBW-752 की गेहूं किस्म की पिछले वर्ष बिजाई की हो। वह कृपया अपने सुझाव अवश्य दें। ताकि किसान इस किस्म की बिजाई करके अधिक पैदावार ले सकें। आपके पास इसकी पैदावार कैसी रही कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। धन्यवाद!
FAQ
क्या डीएपी गेहूं के लिए अच्छा है?
डीएपी पौधे की वृद्धि के लिए सबसे अच्छा सबसे अच्छा खाद है। इसलिए गेहूं बजाई के समय इस खाद का प्रयोग किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें – डीएपी और एसएसपी को छोड़ गेहूं बजाई में करें इस ताकतवर खाद का इस्तेमाल
अधिक पैदावार देने वाली गेहूं की उन्नत किस्म श्रीराम सुपर-252 की खूबियां जानें
अधिक उपज के लिए गेहूं किस्म करण आदित्य की करें बजाई
गेहूं में डीएपी की कमी:बिजाई के समय डीएपी का प्रयोग नहीं किया