सबसे अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना बिजाई विधि के बारे में अधिकतर किसानों के प्रशन रहते हैं। कि हमें कौन-सी विधि से बिजाई करनी चाहिए। जिससे हमारा कम खर्च में अधिक उत्पादन निकल कर आये। गन्ने की बिजाई मुख्य रूप (सामान्य विधि) 28 इंच पर गन्ना बिजाई, डबल लाइन ट्रेंच, सिंगल लाइन ट्रेंच और रिंग पिट विधि से सबसे अधिक की जाती है। लेकिन अधिकतर किसान (सामान्य विधि) 28 इंच पर ही बिजाई करते हैं। आज हम इस लेख में अपनी 28 इंच पर बजाई, सिंगल लाइन ट्रेंच, डबल लाइन ट्रैंच और रिंग पिट विधि सभी पर पूरी जानकारी देंगे। हम कौन सी विधि से बिजाई करके अधिक पैदावार ले सकते हैं। इस बारे में जानने के लिए कृपया पूरा लेख पढ़ें।
गन्ने में जड़ों की वृद्धि करने का सही तरीका:क्या डालें, किस समय डालें, संपूर्ण जानें
सिंगल लाइन ट्रेंच विधि
सिंगल लाइन ट्रेंच विधि में अगर आप छोटे ट्रैक्टर से खेती करते हैं। तो आपके लिए फायदेमंद होगा। इस विधि में 60 इंच पर बिजाई की जाती है, और एक आंख के टुकड़ों की बिजाई की जाती है। सिंगल लाइन ट्रेंच गन्ना बिजाई की वैज्ञानिक विधि है। इसको आप यंत्रों द्वारा ही प्रबंधन कर सकते हैं। इसमें गहरे खूड़ निकाल कर बिजाई की जाती है। उसके बाद काफी अधिक मिट्टी भी चढ़ाई जाती है। इस विधि में गन्ने की बंधाई नहीं की जाति और गन्ने की क्वालिटी बहुत अच्छी ली जाती है। किसान साथियों इस विधि से आप काफी अच्छी पैदावार ले सकते हैं। लेकिन इसको आप सिर्फ आधुनिक यंत्रों से ही कर सकते हैं। अगर आपके पास यंत्र नहीं है, तो इसका प्रबंधन बहुत ज्यादा मुश्किल रहता है। अगर आप सिंगल लाइन ट्रेंच विधि से खेती करना चाहते हैं। तो आपको सारे यंत्र खरीदने पड़ेंगे। तभी इस विधि से बिजाई करके आप अच्छी पैदावार ले सकते है।
डबल लाइन ट्रेंच विधि
डबल लाइन ट्रेंच विधि में दो खूडों में बिजाई की जाती है। इसमें खूडों के बीच दूरी 14 से 20 इंच रखी जाती है। और लाइन से लाइन की दूरी 45 से 50 इंच के लगभग रखी जाती है। इस गन्ना बिजाई से आप काफी अच्छी पैदावार ले सकते हैं। इस गन्ने की बिजाई भी सिंगल लाइन ट्रेंच विधि के जैसे ही की जाती है। इसमें आप दो आंख के टुकड़ों की बिजाई भी कर सकते हैं। क्योंकि आप दो खूडों की एक साथ बिजाई कर रहे हैं, तो इसमें उत्पादन कम होने की संभावना बहुत कम रहती है। इस विधि में गन्ना बंधाई भी आसानी से हो जाती है और आपको मिट्टी चढ़ाने के भी आवश्यकता नहीं पड़ती। अगर आप ट्रेंच विधि से बिजाई करना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले डबल लाइन ट्रेंच विधि से बिजाई करनी चाहिए। इस विधि में भी आपको यंत्रों की आवश्यकता पड़ती है। जो सिंगल लाइन ट्रेंच विधि में पड़ती है।
28 इंच पर गन्ना बिजाई (सामान्य विधि)
28 इंच पर गन्ना बिजाई की एक पुरानी और परंपरागत विधि है। इसमें 26 इंच से लेकर 30 इंच तक खूड़ निकल कर और इनमें गन्ने की बिजाई की जाती है। इस विधि में आपको अपने सामान्य यंत्रों से ही बिजाई कर लेते हैं आ.पको अधिक यंत्र खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसकी बुवाई भी आसानी से हो जाती है। इसमें आप दो से तीन आंख के टुकड़ों की बिजाई कर सकते हैं। आपको इस विधि में पलेवा करके ही बिजाई करनी चाहिए। इसमें आपको मिट्टी चढ़ाने की आवश्यकता नहीं होती और आप आसानी से बंधाई कर सकते हैं। 28 इंच गन्ना विधि में भी किसान अनेक तकनीकी अपनाते हैं। कुछ किसान साथी 4 खूड़ बजाई करके एक खूड़ छोड़कर गन्ने की बिजाई करते हैं। इससे भी काफी अच्छी पैदावार मिलती है। इस विधि में गन्ने का बीज थोड़ा अधिक मात्रा में लगता है।
रिंग पिट विधि
रिंग पिट विधि में खेत में गोल गड्ढे बनाकर। उनमें गन्ने की बिजाई की जाती है। 1 एकड़ में 1800 से 2000 गड्ढे बनाए जाते हैं।इस विधि में एक आंख के टुकड़ों की बिजाई की जाती है। एक गड्ढे में 20 से 25 आंखें लगाई जाती है। गड्ढे से गड्ढे की दूरी 1.5 फीट और और लाइन से लाइन की दूरी 5 से 6 फीट तक रखनी पड़ती है। इस विधि में आप चार से पांच साल तक पैडी आसानी से ले सकते हैं। लेकिन इसमें खर्च अन्य विधि से 10000 से 15000 अधिक आता है।
सबसे अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना बिजाई विधि
किसान साथियों आप ऊपर बताई गई। इन सभी विधियों में से किसी भी विधि की से अपने गन्ने की बिजाई कर सकते हैं। अगर आप ट्रेंच विधि से करने की बिजाई करना चाहते हैं। तो आप डबल लाइन ट्रेंच विधि से गन्ने की बिजाई करें। इसमें आपको कृषि यंत्रों की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन नए किसान सिंगल लाइन ट्रेंच विधि से डबल लाइन ट्रेंच विधि में अधिक पैदावार निकाल सकते हैं। दूसरा अगर आप रिंग पिट विधि से बिजाई करना चाहते हैं। तो इसमें आपका खर्च थोड़ा अधिक बढ़ जाता है। लेकिन इसके फायदे भी आपको काफी देखने को मिलते हैं। इसकी पैडी अधिक वर्षों तक चलता है। लेकिन इसमें भी आपको आधुनिक कृषि यंत्रों की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन रिंग पिट विधि में सबसे अधिक गन्ने की प्रति पैदावार निकलती है। अगर आप सामान्य अपने 28 इंच पर गन्ने की बिजाई करते है, तो इसमें आप कम खर्चे में सिंगल लाइन ट्रेंच या डबल लाइन ट्रेंच जितनी पैदावार ले सकते हैं, और आपको आधुनिक कृषि यंत्रों की भी आवश्यकता नहीं पड़ती। आप अपने हिसाब से गन्ना बिजाई विधि का चयन कर सकते हैं। अगर आप नई विधि से बिजाई करना चाहते हैं। तो पहले थोड़े क्षेत्र में बिजाई करें। जब आपके पास उसकी पैदावार अधिक निकले उसके बाद आप अधिक क्षेत्र में बिजाई करें।
आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!
ये भी पढ़ें-गन्ने के सभी खरपतवारों का एक स्प्रे में सफाया:धानुका कंपनी का नया खरपतवार नाशक
पैडी गन्ने में रैटून मैनेजर का रोल:क्या फायदे, कैसे कार्य करता है, संपूर्ण जानें
सूखे क्षेत्रों और कम पानी वाली जमीन के लिए सबसे अच्छी गन्ना किस्म
गन्ने को स्वस्थ रखने का तरीका:अधिक पैदावार, रोगों से छुटकारा पाएं