गन्ने के सभी खरपतवारों का एक स्प्रे में सफाया करने के लिए अभी तक दवाई नहीं बनी थी। लेकिन धानुका एग्रीटेक कंपनी ने एक ऐसे खरपतवार नाशक का आविष्कार किया है। जो गन्ने के लगभग सभी प्रकार के खरपतवारों को आसानी से नष्ट करने की क्षमता रखता है। खरपतवार किसानों के लिए शुरू से ही एक बड़ी समस्या रही है। गन्ना एक लंबे समय पकने वाली फसल है। इसमें खरपतवार बार-बार उगते रहते हैं। किसान भाई 2 से 3 बार निराई-गुड़ाई करने के बाद भी खरपतवार जमने से नहीं रुकते और वह बढ़ते ही रहते हैं। गन्ने में सकरी और चौड़ी पत्ती वाले कहीं प्रकार के खरपतवार होते हैं। इन खरपतवारों को नष्ट करने के लिए अलग-अलग दवाइयां का इस्तेमाल करना पड़ता है। धानुका एग्रीटेक का यह खरपतवार नाशक टिज़ोम के नाम से जाना जाता है। इस खरपतवार नाशक के टेक्निकल और प्रयोग विधि के बारे में नीचे संपूर्ण जाने।
किसानों को मालामाल करने वाली गन्ना किस्म:मार्च, अप्रैल में बिजाई के लिए उपयुक्त
टिज़ोम (धानुका) का टेक्निकल
टिज़ोम धानुका एग्रीटेक लिमिटेड एक उत्पाद है। जिसमें हेलोसल्फ्यूरॉन मिथाइल (6%) + मेट्रिबुज़िन (50%) पाया जाता है। इसकी 450 ग्राम मात्रा प्रति एकड़ प्रयोग की जाती है।
टिज़ोम (धानुका) खरपतवार नाशक का प्रयोग
टिज़ोम (धानुका) का खरपतवार नाशक गन्ने में सकरी पत्ती, चौड़ी पत्ती और ,मोथा कुल के सभी प्रकार के खरपतवारों को नष्ट करने की क्षमता रखता है। यह आपकी गन्ने की फसल को किसी प्रकार का नुक्सान नहीं करता।
टिज़ोम (धानुका) की 450 ग्राम मात्रा प्रति एकड़ प्रयोग की जाती है। इसको आप 150 से 200 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करें। जब आपकी खरपतवार तीन से पांच पत्ती की हो तब इसका प्रयोग करना चाहियें। यह ज़्यादा छोटे या बड़े खरपतवारों पर काम नहीं करता। इसका प्रयोग करते समय खेत में पर्याप्त नमी का होना आवश्यक हो। यानी जब आप का खेत में हलके पैर के निशान बने। उस समय इसका प्रयोग करना चाहिए। इसके मूल्य अभी कंपनी ने नहीं बताया है। लेकिन इसकी कीमत 1200रु से 1500रु तक होने के अनुमान है।
आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। ताकि मैं आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी जानकारी ले सकूं। धन्यवाद!
ये भी पढ़ें- पैडी गन्ने में रैटून मैनेजर का रोल:क्या फायदे, कैसे कार्य करता है, संपूर्ण जानें
पैड़ी गन्ने में पहला मुख्या खाद:अधिक कल्लों और मजबूत गन्ने के लिए मुख्या खाद
गन्ना बिजाई के समय जिप्सम का प्रयोग:कैसे करें, कितनी मात्रा, क्या फायदे मिलेंगे, संपूर्ण जाने