गेहूं में आखिरी खाद कब डालें:इस समय के बाद खाद के फायदे कम नुकसान ज्यादा

By Kheti jankari

Published on:

गेहूं में आखिरी खाद कब डालें

किसान साथियों नमस्कार, गेहूं की पैदावार कई चीजों पर निर्भर करती है। गेहूं की बिजाई से लेकर पानी देने का तरीका, उसमें खाद डालना, कौन-कौन से खाद और किस-समय डालें इन सब बातों पर आपकी पैदावार निर्भर करती है। अगर आप अपनी गेहूं की फसल में सही समय पर सही कार्य नहीं करते, तो आपकी गेहूं की फसल सब कुछ डालने के बाद भी आपको इतनी अच्छी पैदावार निकाल कर नहीं देगी। इसलिए गेहूं में खाद और पानी का मैनेजमेंट उसमें दिए गए पोषक तत्वों से ज्यादा निर्भर करता है। मैं आपको गेहूं में आखिरी खाद किस समय डालना चाहिए और कितना डालना चाहिए। आखिरी खाद में क्या-क्या डालें। इस बारे में संपूर्ण जानकारी इस लेख में दूंगा। कृपया पूरा पढ़ें।

गेहूं में ह्यूमिक एसिड कब डालें

गेहूं में आखिरी खाद कब डालें

किसान साथियों गेहूं में आखिरी खाद आपकी गेहूं किस्म पर निर्भर करता है। अगर आपने कम समय में पकने वाली गेहूं किस्म की बिजाई की है, तो आपको अपना आखिरी खाद 50 से 55 दिन पर पूरा कर देना चाहिए और अगर आपने ज्यादा समय में पकने वाली गेहूं किस्म की बिजाई की है, तो आपको अपना आखरी 60 से 65 दिन पर पूरा कर देना चाहिए। इसके बाद अगर आप अपनी फसल में खाद डालते हैं। तो यह खाद पौधा लंबाई बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करेगा और आपकी गेहूं में कीट और फंगस रोग अधिक देखने को मिलेंगे। इसलिए आपको समय पर खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप इसके बाद भी खाद देने चाहते है, तो स्प्रे में दे सकते है।

गेहूं में आखिरी खाद कौन सा डालें

किसान साथियों ज्यादातर किसान साथी पहले और दूसरे खादों के साथ जिंक, सल्फर या फिर उन्हें जो भी डालना होता है। वह सब डाल देते हैं। फिर भी कुछ किसान साथी इस समय कीटनाशकों का प्रयोग करते हैं। इस समय कीटनाशक डालने से आपको की गेहूं की फसल को कोई फायदा नहीं होगा और आपको पैसा बर्बाद जाएगा। जिन किस साथियों ने बिजाई के समय पोटाश का इस्तेमाल नहीं किया था। वह इस आखिरी यूरिया के साथ 25 किलोग्राम MOP प्रति एकड़ के हिसाब से मिलकर डाल सकते हैं। नहीं तो आप इस समय 40 से 45 किलोग्राम यूरिया अकेले डाल दें। आपको इसमें कुछ भी मिलने की आवश्यकता नहीं है।

आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!

ये भी पढ़ें- गेहूं में पोटाश का महत्व

गेहूं में खरपतवार नाशकों का नुक्सान या कोई रोग,कैसे करें पहचान

गेहूं में सल्फर को मिट्टी में दे या स्प्रे में:कृषि वैज्ञानिक ने बताया गेहूं में सल्फर देने का ये सही तरीका

गेहूं की फसल में बंपर पैदावार के लिए पहले पानी देने का सही समय जानें:गेहूं में पानी देने का सही तरीका जानें

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment