किसान साथियों नमस्कार, इस समय लगभग सभी किसानों की गेहूं 55 से 60 दिन की हो गई है। यह समय गेहूं में बालियां निकलने का होता है। गेहूं में बालियां निकालनी शुरू हो गई होती है। इस समय पौधे को पोषक तत्वों की आवश्यकता काफी अधिक मात्रा में पड़ती है। 55 से 60 दिन से पहले गेहूं में बढ़वार और फुटाव जितना होना होता है, हो जाता है। इसके बाद अब गेहूं अपनी लंबाई को खींचने लगते हैं। इस समय अगर आप यूरिया का इस्तेमाल करते हैं, तो पौधा यूरिया को अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए प्रयोग करता है। इस समय ऐसा क्या करें, कि आपकी बाली में दानों की संख्या बढ़े और दानों का वजन भी बढ़े, इसके लिए आप एक स्प्रे कर सकते हैं। जो नीचे बताया गया है।
गेहूं की बाली में दानों की संख्या और दोनों का वजन बढ़ाने वाला स्प्रे
किसान साथियों गेहूं की फसल में दाने बनने के समय फास्फोरस की अधिक आवश्यकता पड़ती है। इस समय पौधे को ताकत चाहिए और जो फास्फोरस से मिलती है। जिससे वह बालियाँ बनता है। अगर आप 55 से 60 दिन पर अपनी गेहूं की फसल में एनपीके 00-52-34 1kg प्रति एकड़ या फिर एनपीके 12-61-00 1kg प्रति एकड़ के साथ 100 से 120 ग्राम बोरोन प्रति एकड़ का घोल बनाकर अपनी गेहूं की फसल पर करते हैं। तो इससे आपकी बाली में दोनों की संख्या बढ़ेगी और दोनों का वजन भी मोटा होगा। इस समय पौधे को नाइट्रोजन की आवश्यकता भी थोड़ी कम मात्रा में पड़ती है। जब आपकी गेहूं गोभ अवस्था में हो तब इसका प्रयोग सबसे अच्छा रहता है। इसलिए किसान भाई समय पर प्रयोग करें।
किसान साथी आपको मेरे द्वारा अच्छी जानकारी कैसी लगी। करके कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे अन्य दूसरे किसानों तक भी अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!
FAQ
गेहूं में कौन सा स्प्रे करना चाहिए?
गेहूं में फुटाव के समय एनपीके 19-19-19, गोभ अवस्था में एनपीके 00-52-34 और बालियाँ बनने पर एनपीके 00-00-50 का प्रयोग करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- गेहूं में आखिरी खाद:वजनदार दानों के लिए यूरिया के साथ क्या मिलाए किसान
गेहूं में खरपतवार नाशकों का प्रयोग कितने दिन तक कर सकते हैं:क्या कहते है कृषि जानकर
गेहूं में प्रयोग होने वाले सस्ते और टॉप फंगीसाइड के बारे में जानें
गेहूं में गुड़ के साथ डालें ये शानदार चीज:कल्लों की फुटाव और बढ़वार का बेस्ट तरीका
Yes
मक्का मे 1 ‘2 ‘.3 व 4 था पानी मे खाद कौन कौन सी और मात्रा क्या होनी चाहिए