गेहूं में प्रयोग होने वाले सबसे अच्छे फफूंदी नासक:Best fungicides for wheat

By Kheti jankari

Updated on:

गेहूं में प्रयोग होने वाले सस्ते और टॉप फंगीसाइड के बारे में जानें

गेहूं में गुड़ के साथ डालें ये शानदार चीज:कल्लों की फुटाव और बढ़वार का बेस्ट तरीका

गेहूं रबी के सीजन में बोई जाने वाली एक अनाज वर्गीय फसल है। जिसकी बजाई किसान भाई अक्टूबर से नवंबर तक करते हैं। गेहूं की फसल में कई अवस्थाएं आती हैं। इन अवस्थाओं में गेहूं में तरह-तरह के फफूंदी जनक और कीट रोग लगते रहते हैं। अगर इन रोगों का समय पर समाधान नहीं करते, तो ये आपकी फसल को पूरी तरह से ख़त्म भी कर सकते है। इसलिए किसान भाई इन कीट रोगों और फफूंदी जनक रोगों के लिए समय पर कीटनाशकों और फफूंदी नाशकों का प्रयोग करते रहें। आज मैं आपको गेहूं में प्रयोग होने वाले कुछ फफूंदी नाशकों के बारे में बताऊंगा। जो आपको गेहूं में सबसे अच्छे रिजल्ट निकालकर देंगे।

गेहूं में प्रयोग होने वाले सबसे अच्छे फफूंदी नासक

गेहूं में मुख्या रूप से पीला रतुआ और भूरा रतुआ रोग लगते है। वैसे तो गेहूं में आप लगभग सभी प्रकार के फफूंदी नासकों का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन मैं आज आपको टॉप फंगीसाइड के बारे में बताऊंगा। जो सस्ते और अच्छे हैं। यह फफूंदीनाशक गेहूं की फसल में काफी अच्छे रिजल्ट निकल कर देते हैं। ये फफूंदीनाशक है-

गेहूं में किस समय कौन से एनपीके का स्प्रे करें:गेहूं की ग्रोथ के लिए सबसे सस्ता स्प्रे

कंपनी का नाम प्रोडक्ट का नामतकनीकी नामगेहूं में मात्रा/एकड़ मूल्या
सिंजेंटाअमिस्टार टॉप एज़ोक्सीस्ट्रोबिन 18.2% + डिफ़ेनोकोनाज़ोल 11.4% एससी200ml मूल्या देखें
बायर नेटिवोटेबुकोनाज़ोल 50% + ट्राइफ्लोक्सीस्ट्रोबिन 25% w/w WG 120gमूल्या देखें
बायर एंट्राकोलप्रोपिनेब 70% WP600g मूल्या देखें
अदामाकस्टोडियाएज़ोक्सीस्ट्रोबिन 11% + टेबुकोनाज़ोल 18.3%200ml मूल्या देखें
अदामाशमीरटेबुकोनाज़ोल 6.7% + कैप्टन 26.9% w/w SC350ml मूल्या देखें
सिंजेन्टाएम्पेक्ट एक्स्ट्राएज़ोक्सीस्ट्रोबिन 18.2% + साइपेरोकोनाज़ोल 7.3%200mlमूल्या देखें
बासफओपेरापायराक्लोस्ट्रोबिन 13.3% + एपॉक्सीकोनाज़ोल 5% एसई200ml मूल्या देखें
टाटा रैलिसताक़तकैप्टन 70% + हेक्साकोनाज़ोल 5% WP500g मूल्या देखें
बायरबूनोसटेबुकोनाज़ोल 38.9%250mlमूल्या देखें
गेहूं में प्रयोग होने वाले टॉप फंगीसाइड

आप ऊपर बताए गए किसी भी फफूंदी नाशक का इस्तेमाल कर सकते है। यह सभी फफूंदी नासक गेहूं की फसल में अपने आप में सबसे बेस्ट हैं। आप अपने बजट के हिसाब से या जो आपको आसानी से बाजार में मिल जाये उसका प्रयोग करें।

आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे दूसरे किसानों तक भी अवश्य शेयर करें। धन्यावाद!

ये भी पढ़ें- गेहूं की पत्तियों बीच से मुड़कर पीलापन आने की समस्या:क्या है कारण, सस्ता इलाज जानें

गेहूं में कल्लों की संख्या कैसे बढ़ाएं:किसानों द्वारा प्रयोग किये जानें वाले दो आसान तरिके जानें

गेहूं में जड़ों के विकास के लिए माइकोराइजा डालें या ह्यूमिक एसिड, दोनों में क्या अंतर है

गेहूं में दूसरी सिंचाई:कल्ले नहीं बने, डालें ये दमदार खाद:पीलापन खत्म करने का सही समय

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment