गेहूं में समय पर खाद और पानी देने के बाद भी कल्ले नहीं बने,ये है मुख्य कारण:How to increase soil organic carbon

By Kheti jankari

Published on:

गेहूं में समय पर खाद और पानी देने के बाद भी कल्ले नहीं बने

किसान साथियों नमस्कार, हर किसान चाहता है, कि उसकी फसल उसको अधिक पैदावार दे। जिससे उसको अधिक मुनाफा हो। इसके लिए किसान गेहूं की फसल में समय-समय पर खादों और न्यूट्रिशन का प्रयोग करते हैं। ताकि उनकी गेहूं में कल्लों का फुटाव अधिक हो। उनके खेत में अधिक बालियाँ निकले और उनको अधिक पैदावार मिले। लेकिन कई बार गेहूं में समय पर खाद और पानी देने के बाद भी कल्लों का फुटाव सही से नहीं होता। ऐसे में किसान बाजार से दुकानदारों के कहने पर नए-नए उत्पाद अपनी फसल में डालते है। जिससे उसकी खेती पर अनावश्यक खर्च हो जाता है। इस लेख में मैं आपको गेहूं में सब कुछ डालने के बाद भी कल्ले ना बनने के कुछ कारणों बारे में बताऊंगा और उनका उपाय भी आपको इस लेख में मिलेगा।

गेहूं में समय पर खाद और पानी देने के बाद भी कल्ले न बनने का मुख्या कारण

गेहूं में सब कुछ डालने के बाद भी अगर कल्ले नहीं बन रहे, तो इसका मुख्य कारण होता है। कि आपकी मिट्टी में ऑर्गेनिक कार्बन की कमी है। जिस कारण पौधे जमीन में पड़े हुए पोषक तत्वों को नहीं उठाते और वह जमीन में ही पड़े रहते हैं। आप जमीन में जितने मर्जी पोषक तत्व डाल लो। पौधे उन्हें नहीं उठाएंगे। जब तक आपकी मिट्टी का ऑर्गेनिक कार्बन ठीक नहीं होगा।

गेहूं में जिंक और सल्फर का प्रयोग एक साथ नहीं किया:तो सब कुछ फेल, जानें क्या कहते है कृषि जानकर

मिट्टी का ऑर्गेनिक कार्बन बढ़ाने का तरीका

किसान साथियों अगर आप अपनी मिट्टी को ऑर्गेनिक कार्बन को बढ़ाना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए यह कुछ कार्य कर सकते हैं।

  • ऑर्गेनिक कार्बन बढ़ाने के लिए आप अपनी मिट्टी में वर्ष में एक बार गोबर की गली-सिडी खाद या फिर वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग अवश्य करें।
  • फसल अवेशषों को मिटटी में ही मिला दे। उन्हें आग का लगाएं।
  • ऑर्गेनिक कार्बन की वृद्धि के लिए आप ह्यूमिक एसिड, सीवीड, अमीनो एसिड आदि किसी भी उत्पाद का अपनी मिट्टी में प्रयोग कर सकते हैं। यह सभी मिट्टी में ऑर्गेनिक कार्बन को बढ़ाने में मदद करते हैं।
  • किसान साथियों आपको अपनी मिट्टी में वर्ष में एक बार कैल्शियम नाइट्रेट का प्रयोग भी आवश्यक करना चाहिए। क्योंकि कैल्शियम नाइट्रेट भी जमीन में पड़े तत्वों को घोलने का काम करता है, और उन्हें पौधे तक आसानी से पहुंचा देता है।

गेहूं में कल्लों के फुटाव के लिए जरूरी कार्य

अगर आपने अपनी मिट्टी में जिंक, सल्फर, मैग्नीशियम या अन्य सभी पोषक तत्वों का इस्तेमाल कर लिया है। फिर भी आपको किसी खास तरह की ग्रोथ देखने को नहीं मिलती। तो इसके लिए आप अपनी मिट्टी में 10 किलोग्राम कैल्शियम नाइट्रेट को 20 से 25 किलोग्राम यूरिया में मिलकर अपनी गेहूं की फसल में छिड़काव करें। इससे आपकी मिट्टी में पड़े पोषक तत्व घोलकर पौधा उठाना शुरू कर देता है। और उसमें कल्लों का फुटाव होना शुरू हो जाता है। दूसरा आप अपने पौधे को स्प्रे द्वारा पोषक तत्व दे सकते हैं। इसके लिए आप 100 ग्राम चेल्टेड जिंक, 1 किलोग्राम मैग्नीशियम सल्फेट, 100 ग्राम चेल्टेड फेरस, 500 ग्राम मैगनीज सल्फेट, 1 किलोग्राम यूरिया और 100 ग्राम बोरोन को आपस में मिलाकर 200 लीटर पानी में घोल बनाकर अपनी गेहूं की फसल पर कर सकते हैं। इससे पौधे को सीधे ही पोषक तत्व मिल जाएंगे और वह अच्छे से फुटाव करेंगे।

आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!

ये भी पढ़ें- गेहूं की फसल में बंपर पैदावार के लिए पहले पानी देने का सही समय जानें:गेहूं में पानी देने का सही तरीका जानें

गेहूं में पोटाश का महत्व:Importance of potash in wheat

गेहूं में खरपतवार नाशकों का नुक्सान या कोई रोग,कैसे करें पहचान

गेहूं में बोरोन का प्रयोग:गेहूं में बोरोन की कमी की पहचान

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment