राधिका भिंडी किस्म की मुख्य विशेषताएं:hybrid variety of okra

By Kheti jankari

Updated on:

फरवरी में बिजाई की जाने वाली भिंडी की हाइब्रिड किस्म

राधिका भिंडी किस्म की मुख्य विशेषताएं:- भिंडी एक ऐसी फसल है। जिसकी बजाई आप पूरे वर्ष भर में किसी भी समय कर सकते हैं। भिंडी की बिजाई के तीन मौसम सबसे उपयुक्त है। पहले बरसात में जून जुलाई में सर्दियों वाली नवंबर दिसंबर में और गर्मियों वाली फरवरी मार्च में बिजाई की जाती है। भिंडी की काफी सारी किस्म बाजार में देखने को मिलती है। भिंडी आपको मुख्य तौर पर बेड पर ही लगनी चाहिए। जिससे उसमें पानी और खादों का इस्तेमाल अच्छे से किया जा सके। अडवांटा सीड्स की भिंडी की एक बहुत अच्छी किस्म आती है। जो किसानों को काफी अच्छी पैदावार निकाल कर देती है। यह किस्म राधिका के नाम से जानी जाती है। इस भिंडी किस्म की संपूर्ण जानकारी के लिए कृपया पूरा लेख पढ़ें।

आलू की खेती कम लागत में कैसे करें(2023):How to do potato farming

राधिका भिंडी किस्म की मुख्य विशेषताएं

राधिका एडवांटा गोल्डन सीड्स की एक हाइब्रिड किस्म है। एडवांटा UPL का एक ब्रांड है। जो मुख्ता सभी प्रकार की फसलों के बीज किसानों के लिए बनता है। भिंडी की इस किस्म की पहली तुड़ाई 45 से 50 दिन पर हो जाती है। यह किस्म लंबे समय तक फल देने के लिए जानी जाती है। यह किस्म औसतन 5 से 6 महीने फल आराम से दे देती है। लेकिन इस फसल से आप 8 से 9 महीने तक फल ले सकते हैं। इसके लिए आपको इसमें खादों और स्प्रे का प्रयोग समय पर करना पड़ेगा। भिंडी की इस किस्म की लंबाई मध्यम होती है। इस किस्म में पीला मोजेक वायरस और लीफ कार्ल वायरस बहुत कम मात्रा में लगते हैं। इस किस्म की भिंडी का रंग गहरा हरा होता है, और भिंडी काफी मुलायम होती है। भिंडी की इस किस्म की सेल्फ लाइफ काफी लंबी होती है। इसके फल की लंबाई 12 से 14 सेंटीमीटर और चौड़ाई 1.5 से 2 सेंटीमीटर तक रहती है।

राधिका एडवांटा भिंडी की बिजाई समय और बीज मात्रा

भिंडी की इस किस्म की बिजाई आप किसी भी मौसम में कर सकते हैं। जून जुलाई, नवंबर दिसंबर या फिर फरवरी मार्च में इस किस्म की बिजाई कर सकते हैं। यह आपके तीनों मौसमों में बराबर पैदावार निकाल कर देगी। भिंडी की इस किस्म का 1.5 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ बिजाई की जाती है। बिजाई करते समय लाइन से लाइन की दूरी 3 फीट और पौधे से पौधे की दूरी 1 फीट के लगभग रखनी पड़ती है।

राधिका भिंडी किस्म की औसत पैदावार

भिंडी की यह किस्म 20 से 25 टन प्रति एकड़ तक आसानी से पैदावार निकाल कर दे देती है। अगर यह थोड़े अधिक समय चल जाती है, तो यह 30 टन तक भी पैदावार दे सकती है।

नोट-किसान साथियों बजाई करते समय बीज उपचार फफूंदनाशक और कीटनाशक दोनों से अवश्य करें।

आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!

ये भी पढ़ें- सूरजमुखी की खेती करने का वैज्ञानिक तरीका:बिजाई समय,बीज मात्रा

मार्च में बिजाई के लिए सबसे उपयुक्त है, मूंग की यह किस्म

गर्मियों में बिजाई के लिए बेस्ट है मूंग की यह किस्म

55 से 60 की कुंतल तक पैदावार देने वाली मक्का किस्म:किसानों को अमीर बनने वाली किस्म

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment