फसल को अनेक अवस्था में अलग-अलग पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। पोषक तत्वों का अलग-अलग अवस्थाओं में अलग-अलग कार्य होता है। जैसे पोटाश का दाने भरने के समय अत्यधिक मात्रा में आवश्यकता होती है। इस तरह से फास्फोरस की कल्ले बनने के समय और बालियाँ बनने के समय अधिक आवश्यकता होती है। नाइट्रोजन की आवश्यकता पौधे को बढ़वार के लिए ज्यादा पड़ती है. इसलिए हमें अलग-अलग अवस्थाओं में अलग-अलग तत्वों या एनपीके का स्प्रे करना चाहिए। हमें किस समय कौन सा स्प्रे करना चाहिए इस बारे में संपूर्ण जानकारी आप इस लेख में प्राप्त करेंगे। कृपा पूरा पढ़ें-
गेहूं की पत्तियों बीच से मुड़कर पीलापन आने की समस्या:क्या है कारण, सस्ता इलाज जानें
एनपीके क्या है
एनपीके नाइट्रोजन फास्फोरस और पोटाश का एक मिश्रण होता है। यह स्प्रे के लिए और मिट्टी में मिलने के लिए दोनों प्रकार से बाजार में उपलब्ध होता है। स्प्रे में प्रयोग होने वाले एनपीके 1 किलो की मात्रा बाजार में देखने को मिल जाती है। और खाद के रूप में प्रयोग किये जाने वाले एनपीके की 50 किलोग्राम की बोरी आपको बाजार में देखने को मिलती है। जैसे एनपीके 12-32-16, एनपीके 16-16-16 और स्प्रे वाले एनपीके में आपको एनपीके 19-19-19, एनपीके 00-52-34, एनपीके 00-00-50, एनपीके 13-00-45 और एनपीके 12-61-00 आदि प्रमुख एनपीके की फॉर्म आपको बाजार में देखने को मिल जाती हैं।
गेहूं में एनपीके का प्रयोग
गेहूं में अलग-अलग अवस्था में अलग-अलग एनपीके का इस्तेमाल किया जाता है। गेहूं की प्रारंभिक अवस्था में हमें एनपीके 19-19-19 का प्रयोग करना चाहिए। इस एनपीके का प्रयोग आप 40 दिन की अवस्था तक कर सकते हैं। 40 दिन से 60 दिन तक आप अपनी गेहूं की फसल में एनपीके 12-61-00 का स्प्रे करें। 60 से 90 दिन की जब आपकी गेहूं की फसल हो, तो उसमें एनपीके 00-52-34 का स्प्रे करें। बालियां निकलने के बाद आप एनपीके 00-00-50 का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप ऊपर दिए गए तरीकों से एनपीके का इस्तेमाल करते हैं, तो इसका आपकी फसल को पूरा लाभ देखने को मिलता है। कल्लों के फुटाव के साथ-साथ अच्छी पैदावार भी मिलेगी। क्योंकि फसल को जिस समय जी खाद की आवश्यकता होती है। उसके हिसाब से ही इन एनपीके को बनाया जाता है। उसके हिसाब से ही इनका प्रयोग करना चाहिए।
आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे अन्य दूसरे किसानों तक भी अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!
FAQ
क्या एनपीके गेहूं के लिए अच्छा है?
एनपीके गेहूं के कल्लों को बढ़ाने का काम करता है। यह गेहूं के लिए सबसे अच्छा उत्पाद है।
ये भी पढ़ें – गेहूं में जड़ों के विकास के लिए माइकोराइजा डालें या ह्यूमिक एसिड, दोनों में क्या अंतर है
गेहूं में मैग्नीशियम का प्रयोग करें या ना करें(2024):मैग्नीशियम पौधे के लिए क्यों जरूरी है