गेहूं में समय से पहले बालियाँ निकालने का मुख्य कारण(2023):उत्पादन पर कितना असर, कृषि विज्ञानकों ने दी ये सलाह:wheat cultivation

By Kheti jankari

Updated on:

गेहूं में समय से पहले बालियाँ निकालने का मुख्य कारण

किसान साथियों नमस्कार, अबकी बार गेहूं किसानों के सामने एक और नई समस्या देखने को मिल रही है। गेहूं की फसलों में दिसंबर में ही बालियाँ निकालने शुरू हो गई है। किसान इस बात से परेशान हैं, कि इतनी जल्दी बालियाँ कैसे निकल आयी। कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर ओपी बिश्नोई ने दिसंबर में बालियां निकलने के कुछ कारण बताएं और किसानों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसे आप आगे लेख में जानें –

गेहूं की पैदावार बढ़ाने के लिए आपको इन तीन पत्तियों का हरा रखना जरूरी है:गेहूं की पैदावार तीन पत्तियों पर निर्भर करती है

गेहूं में जल्दी बालियाँ निकालने का मुख्य कारण

कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दिसंबर में बालियां निकलने का मुख्य कारण एलिनो बताया गया है। एलिनो समुद्र में होने वाली एक प्रक्रिया है, जिसमें समुद्र का गर्भ हवाएं भारत की तरफ ना होकर साउथ अमेरिका की तरफ अधिक है। जिस कारण से भारत में बारिश कम हो रही है, और मौसम भी अधिक गर्म है। रात के समय टेंपरेचर थोड़ा ठंडा रहता है, और दिन में ज्यादा गर्मी पड़ती है। दिन बड़ा होने की वजह से पौधे को धूप भी अधिक मिलती है। इसलिए गेहूं में यह समस्या देखने को मिल रही है।

गेहूं में यह समस्या अगेती बिजाई वाले किसानों को ज्यादा देखने को मिल रही है। जिन किसानों ने समय पर बजाई की है। उनके खेतों में यह समस्या नहीं दिख रही। कृषि वैज्ञानिक का कहना है, कि जिन किसानों ने ऐसी किस्म का चयन किया है। जो अगेती बिजाई के लिए नहीं बानी है। उनमें भी यह समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है।

गेहूं में जल्दी बालियाँ निकलने से नुकसान

कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि गेहूं में इस समय बलिया निकलने से किसानों को इतना ज्यादा नुकसान नहीं होगा। अगर आगे तापमान कम रहे। अगर तापमान में ऐसे ही गर्मी बनी रहेगी। तब किसानों को अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। जिन खेतों में बाली निकल भी गई है, उन खेतों में भी अधिक नुकसान नहीं होने वाला। क्योंकि जो बाकी कल्लों में बालियां निकलेगी। उनमें दाने अच्छे और पुरे बनेगे।

कृषि वैज्ञानिकों की सलाह

जिन गेहूं के खेतों में बालियाँ जल्दी निकल आई है। उन खेतों में किसान भाइयों के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने कुछ कार्य करने को बोला है। जो नीचे बताई गई है-

  • खेत में नमी बनाए रखें और उसमें समय-समय पर पानी दें।
  • खेत में जिंक, सल्फर और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स का समय-समय पर स्प्रे करते रहें।
  • अगर ऐसे ही तापमान में गर्मी बनी रहती है, तो पोटाश का स्प्रे भी जल्दी करें।
  • खेत में यूरिया भी डाल सकते हैं। जिससे पौधे थोड़े नरम बने रहें और उनमे फुटाव हो सके।

किसान साथियों अगर ऊपर बताए गए, ये दो-तीन काम कर लेते हो, तो आप अपनी फसल में होने वाले नुक्सान से बच सकते है। मौसम में गर्मी के कारण गेहूं में नुकसान हो सकता है। इसलिए अपनी फसल का ध्यान रखें। आपकी अच्छी फसल की कामना करते हुए, मैं अपनी बात को समाप्त करता हूं। अगर आपको मेरा प्रयास अच्छा लगा, तो कृपया कमेंट करें और इसे आगे दूसरे किसानों तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!

ये भी पढ़ें – गेहूं में कद रोकने वाली दवाई का प्रयोग करना चाहिए:क्या कहते हैं कृषि वैज्ञानिक, अनुभवी किसानों की राय जानें

गेहूं में सब कुछ डालने के बाद भी कल्ले नहीं बने:ये है मुख्य कारण, डालें ये जरूरी खाद

गेहूं में जिंक और सल्फर का प्रयोग एक साथ नहीं किया:तो सब कुछ फेल, जानें क्या कहते है कृषि जानकर

खरपतवार नाशक दवाइयां के प्रयोग से दबे हुए गेहूं को ठीक करने का सस्ता तरीका जानें

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment