गन्ना नर्सरी कैसे तैयार करें:How to prepare sugarcane nursery

By Kheti jankari

Updated on:

गन्ना नर्सरी कैसे तैयार करें

गन्ना नर्सरी से गन्ने की बिजाई करने के किसानों को काफी ज्यादा लाभ देखने को मिल रहे हैं। क्योंकि एक तो इसमें कीट रोग बहुत कम मात्रा में लगते हैं। और दूसरा बीज भी कम लगता है। इसलिए किसान भाई काफी अधिक मात्रा में गन्ने की नर्सरी तैयार करके बजाई कर रहे हैं। इसके उन्हें अनेक लाभ देखने को मिलते हैं। गन्ने की नर्सरी कई तरीके से तैयार की जाती है। गन्ने की नर्सरी तैयार करने के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ती। आप बिना कोको पीट और प्लास्टिक ट्रे के भी नर्सरी को तैयार कर सकते हैं। अगर आपके पास प्लास्टिक ट्रे या कोकोपीट है। तो आपका जमाव थोड़ा जल्दी होगा। लेकिन अगर आपके पास यह दोनों चीज नहीं है। फिर भी आप अपने गन्ना नर्सरी को आसानी से तैयार कर सकते हैं।

गन्ना नर्सरी:कैसे है लाभकारी,संपूर्ण जाने, प्रगतिशील किसानों की पहली पसंद क्यों बना ये तरीका

गन्ना नर्सरी कैसे तैयार करें

किसान साथियों, गन्ना नर्सरी तैयार करने के लिए वैसे तो आपको कोकोपीट, वर्मी कंपोस्ट या गोबर की सब गली सड़ी खाद, बट कटर और प्लास्टिक ट्रे आदि मुख्य चीजों की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन अगर आपके पास यह सब चीज नहीं है। फिर भी आप गन्ने की नर्सरी आसानी तैयार कर सकते हैं। गन्ने के लगभग 1000 पौधे एक एकड़ के लिए तैयार करने पड़ते हैं। गन्ने की नर्सरी तैयार करते समय आप खराब आंख को निकाल दें, और स्वस्थ आंखों की ही बिजाई करें। गन्ना नर्सरी तैयार करने के मैं आपको कोकोपीट के साथ और बिना कोकोपिट दोनों तरिके बताऊंगा।

गन्ना नर्सरी कैसे तैयार करें

कोकोपीट से गन्ना नर्सरी तैयार करने का तरीका

किसान साथियों, कोकोपीट से गन्ना नर्सरी तैयार करने काफी आसान है। इस तरिके हमें जमाव भी काफी अच्छा देखने को मिलता है। और जल्दी जमाव होता है। कोकोपीट और वर्मी कंपोस्ट या गोबर की गली सड़ी खाद को बराबर मात्रा में मिला लें और इसे प्लास्टिक की ट्रे में भरकर बड कटर या दरांती के द्वारा काटी गई आंख को इसमें लगाएं। इसको पॉलीथिन या पराली की सहयता से ढक दें। इसमें लगातार नमी बनाए रखें और समय-समय पानी देते रहें। 15 से 20 दिन में आपका गन्ने का जमाव अच्छे से हो जाएगा और आप इसको अपने खेत में लगा सकते हैं।

एक आंख के गन्ने की बिजाई:ये गलतियां की तो नहीं होगा 100% जमाव, मुख्य सावधानियां

बिना कोकोपीट के नर्सरी तैयार करने का तरीका

किसान साथियों अगर आपके पास कोकोपीट या प्लास्टिक ट्रे नहीं है। तब भी आप अपनी गन्ने की नर्सरी को तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक स्थान का चयन करें। उसमें नीचे पॉलिथीन बिछा लें और उसके ऊपर गोबर की गली सड़ी खाद या वर्मी कम्पोस्ट और मिट्टी को बराबर मात्रा में मिलाकर उसके ऊपर बिछा लें। इसमें गन्ने की एक आंख के टुकड़े या फिर बढ़ कटर द्वारा काटी गई गन्ने की बड को लगा दें। इसके ऊपर हल्की मिट्टी चढ़ा दें। इसको भी आप पॉलीथिन या पराली की सहायत से ढक दें। इसमें समय-समय पर पानी देते रहें और नमी बनाए रखें। आपकी गन्ने की नर्सरी आसानी से तैयार हो जाएगी। इस तरीके से नर्सरी तैयार करने में आपको 5 से 10 दिन का समय अधिक लग सकता है। लेकिन आपको ज्यादा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।

नोट-किसान साथियों आपको बड कटर से कटाई करने की आवश्यकता नहीं है। आप बिना बड कटर से दरांती या गंडासी की सहायता से भी अपने गन्ने की आंख निकाल सकते हैं, और उसको लगा सकते हैं। उसका बीज में भी आपको अच्छा जमाव देखने को मिलेगा।

आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!

ये भी पढ़ें- गन्ने बिजाई की नई विधि:अधिक पैदावार के लिए बिजाई करते समय क्या सावधानियां रखें

गन्ने की उपज बढ़ाने का मूल मंत्र:गन्ना वैज्ञानिकों ने पौधा गन्ना और पैड़ी गन्ना के लिए बताया ये तरीका

गन्ने की बेहरतीन किस्म:लम्बी पोरी और जल भराव वाले क्षेत्रों में बिजाई के लिए उपयुक्त है ये गन्ना किस्म, संपूर्ण जानें

गन्ने की बुवाई करते समय कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई खाद पद्धति को जानें(2023)

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment