मिर्च की रोपाई करते समय मुख्य सावधानियां:Main precautions while planting chillies

By Kheti jankari

Updated on:

मिर्च की रोपाई करते समय क्या-क्या सावधानियां रखें

मिर्च की रोपाई करते समय मुख्य सावधानियां:- किसान साथियों नमस्कार, मिर्च की रोपाई फरवरी में शुरू हो जाती है। जैसे ही थोड़ी धूप पड़ना शुरू होगी, किसान साथी मिर्च की रोपाई करना शुरू कर देते हैं। मिर्च की पौध तैयार करके इसकी रोपाई की जाती है। हमें मिर्च की रोपाई करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे हमारी मिर्च शुरू से ही अच्छी जड़ पकड़ और बड़वार लेकर चले, वह जल्दी और अच्छी पैदावार निकाल कर दे। मिर्च की रोपाई करते समय कुछ किसान गलतियां कर देते हैं। जिससे वह अपनी पैदावार को घटा लेते हैं। मिर्च के अधिकतर पौधे रोपाई के बाद सुख जाते हैं, और किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमें मिर्च की रोपाई के समय कुछ सावधानियां रखनी चाहिए, जो नीचे बताई गयी है।

शिमला मिर्च की उन्नत खेती कैसे करें|How to do advanced farming of capsicum

मिर्च की रोपाई करते समय मुख्य सावधानियां

  • मिर्च की पौध उखाड़ने से पहले हमें पौध में थ्रिप्स और माइट्स के लिए पहले ही स्प्रे कर देना चाहिए। ताकि उसके कीट रोग मर जाएं और पौधे का रस न चूस।
  • रोपाई करने से पहले खेत की अच्छे से जुताई कर लें और उसमें गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट मिला कर, जुताई करके मिटटी भुरभुरी बना लें।
  • खेत में हमेशा स्वस्थ पौध की ही रोपाई करें। रोग ग्रस्त पौधों को निकाल दें। ताकि मिर्च का पौधे न मरें।
  • पौध की रोपाई करते समय लाइन से लाइन की दुरी 1.5 फ़ीट और पौधे से पौधे की दूरी 1 से 1.25 फ़ीट रखें।
  • रोपाई के तुरंत बाद पानी लगा दें और पानी हल्का लगाएं।
  • पानी के साथ आप उसमें जड़ गलन के लिए मेटलैक्सिल 8% + मैंकोजेब 64% WP या थायोफैनेट मिथाइल 70% WP का छिड़काव अवश्य कर दें। ताकि पौधे की जड़ में फंगस रोग ना लगे।
  • किसान साथियों शुरू में ग्रोथ प्रमोटर का इस्तेमाल न करें। ग्रोथ प्रमोटर का इस्तेमाल 10 से 15 दिन बाद ही करें।

अगर आप ऊपर दिए गए बातों को ध्यान में रखकर मिर्च की रोपाई करते हैं। तो निश्चित ही आपकी फसल आपको अधिक पैदावार निकाल कर देगी। आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!

ये भी पढ़ें- मिर्च की रोपाई से पहले खेत की तैयारी:कौन-कौन से खाद डालें, बेस्ट कांबिनेशन

मूंग में बिजाई के समय बेस्ट खाद कॉन्बिनेशन:मूंग बिजाई करने का सही समय और तरीका जानें

फरवरी में लगायें ये सब्जियां:मिलेगा सबसे अधिक बाजार रेट

तरबूज की टॉप 5 किस्में:जो किसानों द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाती है

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment