2024 में गन्ना किस्म 0238 की बिजाई:करें यह जरूरी काम, रोगों से बचाव करने का आसान तरीका:Way to protect sugarcane variety CO-0238 from diseases

By Kheti jankari

Updated on:

2024 में गन्ना किस्म 0238 की बिजाई

2024 में गन्ना किस्म 0238 की बिजाई:- किसान साथियों नमस्कार, पिछले वर्षों में देखा जा रहा है, कि गन्ना किस्म CO-0238 किसानों को कई काफी अच्छी पैदावार निकाल कर दे रही थी। पैदावार की बात करें, तो इस किस्म ने आज तक गन्ने की सभी किस्मों में सबसे अधिक पैदावार निकाल कर दी है। लेकिन अब यह किस्म रोग ग्रसित हो चुकी है। इसमें काफी अधिक मात्रा में रेड रॉट, टॉप बोरर और पोका बोइंग जैसे रोग देखने को मिल रहे हैं। जिससे किसानों का इस किस्म पर खर्च काफी अधिक बढ़ गया है, और उनकी पैदावार भी घाटी है। क्योंकि गन्ने में रोग ही इतनी भयानक लगते कि बार-बार स्प्रे करने पर भी वह आसानी से कंट्रोल नहीं किया जा सके। लेकिन कुछ किसानों ने CO-0238 में अच्छी पैदावार निकाल कर दी है और उनकी फसलों में रोग भी बहुत कम मात्रा में देखने को मिले हैं।

अगर आप 2024 में गन्ने किस्म CO-0238 की बिजाई करना चाहते हैं, तो आपको कुछ ऐसे काम करने पड़ेंगे। जिससे आप उनको किट और फंगस रोगों से बचाव कर सकें। इसके लिए आपको खेत तैयारी के समय से ही उसमें फफूंदीनाशकों और कीटनाशकों का प्रयोग करना पड़ेगा और गन्ने में समय-समय पर रोगों से बचाने वाली दवाइयां का स्प्रे भी करना पड़ेगा। जिससे रोग आने से पहले ही उसका बचाव किया जा सके। आज मैं आपको कुछ ऐसे काम बताऊंगा, जिनको करके आप गन्ने की फसल से अधिक पैदावार ले सकते हैं, और उसमें किसी प्रकार का कोई रोग भी नहीं लगेगा।

गन्ने बिजाई की नई विधि:अधिक पैदावार के लिए बिजाई करते समय क्या सावधानियां रखें

गन्ना किस्म CO-0238 को रोगों से बचने का तरीका

गन्ना किस्म CO-0238 को रोगों से बचने के तरीके की बात करें, तो आपको इसमें कई बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। आपको बिजाई के समय से ही कुछ ऐसे काम करने पड़ेंगे। जिससे आपकी फसल में किसी प्रकार का कोई रोग ना लगे। इसके लिए आप नीचे दिए कुछ कार्य कर सकते हैं।

  • गन्ना बिजाई से पहले खेत तैयारी के समय भूमि उपचार अवश्य करें। भूमि उपचार का तरीका जानें
  • बीज हमेशा ऐसे खेत से लें, जिसमें टॉप बोरर या रेड रॉट जैसे रोगों का प्रकोप ना हो। हमेशा स्वस्थ बीज का ही चुनाव करें।
  • गन्ने के ऊपरी भाग की बिजाई करें। नीचे वाले आधे भाग को आप गन्ना मिल में बेच दें। इसकी बिजाई ना करें क्योंकि उसमें को कीट रोग अधिक देखने को मिलते हैं।
  • बीजय करते समय पोरी एक से दो आंख की ही लें। बड़ी पोरी की बिजाई ना करें।
  • बिजाई करने से कटी हुई पारी को 30 से 40 मिनट के लिए फफूंदी नाशक और कीटनाशक के घोल में डुबोकर रखें। ताकि उसमें फफूंद और कीट रोग नष्ट हो सके।
  • गन्ना बिजाई के बाद अच्छे कीटनाशकों और फफूंदीनाशकों का प्रयोग करें। जो लंबे समय तक कीट रोगों से फसल सुरक्षा प्रदान करें। गन्ने में प्रयोग होने वाले बेस्ट कीटनाशक।
  • गन्ना बिजाई के समय खेत में पर्याप्त नमी बनाए रखें। जिससे कीटनाशक अच्छे से काम करें और उसमें किसी प्रकार का कोई रोग ना लगे।
  • समय-समय पर अपने खेत की निगरानी करते रहें और उसमें कीटनाशक और फफूंदी नाशकों का स्प्रे करते रहें। कोई रोग दिखने पर तुरंत समाधान करें।

अगर आप ऊपर दिए गए कार्य करते है, तो आप अपनी फसल से अच्छी पैदावार ले सकते हैं। आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!

ये भी पढ़ें-गन्ने में ट्राइकोडर्मा का प्रयोग:ट्राइकोडर्मा को गोबर की खाद या पानी के साथ मिलने का सही तरीका

गन्ने की तूफानी किस्म:अधिक मोटाई और गिरने के प्रति सहनशील किस्म

गन्ना कटाई के बाद करें ये स्प्रे:अधिक कल्लों का फुटाव और कोई रोग नहीं लगेगा

गन्ना बिजाई से पहले गहरी जुताई क्यों जरूरी:गर्मी में गहरी जुताई कैसे फायदेमंद, सम्पूर्ण जानें

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment