किसी भी फसल से हमें अच्छी पैदावार के लिए एक अच्छी किस्म का चुनाव करना पड़ता है। क्योंकि किस्म से ही आपकी पैदावार कम या ज्यादा हो सकती है। भिंडी की भी हमें ऐसी ही किस्म की बिजाई करनी चाहिए। जो हमें अधिक उत्पादन निकाल कर दें। भिंडी किस्म का चयन करते समय हमें दो-तीन बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले आपको ऐसी किस्म का चयन करना है, जो रोग प्रतिरोधक हो। जिसमें रोग बहुत कम मात्रा में लगते हो। दूसरा भिंडी ऐसी किस्म का चयन करें, जिसका बाजार भाव अन्य किस्म के मुकाबले अधिक मिलता हो और तीसरा भिंडी की किस्म लम्बे लंबे समय तक फल देने वाली हो। आप इन कुछ किस बातों का ध्यान रखकर अपनी भिंडी की फसल किस्म का चुनाव कर सकते हैं। मैं आपको आज ऐसी पांच किस्म के बारे में बताऊंगा। जिनकी बिजाई करके आप काफी अच्छी पैदावार ले सकते हैं।
भिंडी में बिजाई के समय डालें ये ताकतवर खाद:कैसे करें खेत की तैयारी
भिंडी की टॉप 5 किस्में
वैसे तो भिंडी की बाजार में आपको अनेकों किस्में देखने को मिल जाएगी। लेकिन मैं आपको कुछ ऐसी किस्म के बारे में बताऊंगा। जो काफी अच्छी पैदावार निकाल कर देती है। पिछले दो-तीन सालों से किसान इन किस्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
राधिका (एडवांटा सीड्स) भिंडी किस्म
राधिका एडवांटा गोल्डन सीड्स की एक हाइब्रिड किस्म है। एडवांटा UPL का एक ब्रांड है। भिंडी की इस किस्म की पहली तुड़ाई 45 से 50 दिन पर हो जाती है। यह किस्म औसतन 5 से 6 महीने फल आराम से दे देती है।भिंडी की इस किस्म की बिजाई आप किसी भी मौसम में कर सकते हैं। जून जुलाई, नवंबर दिसंबर या फिर फरवरी मार्च में इस किस्म की बिजाई कर सकते हैं। पूरा लेख पढ़ें।
टमाटर की टॉप 5 हाइब्रिड किस्में|Top 5 Hybrid Varieties of Tomatoes
NS-862 (नामधारी सीड्स) भिंडी क़िस्म
NS-862 नामधारी सीड्स की एक हाइब्रिड किस्म है। इस किस्म की भिंडी गहरे हरे रंग की और मध्यम लंबाई वाली होती है। इसकी पहली तुड़ाई 55 से 60 दिन पर हो जाती है। भिंडी की यह किस्म लीफ कर्ल वायरस और पीला मोजेक वायरस के प्रति सहनशील है।भिंडी की यह किस्म 35 से 40 क्विंटल प्रति एकड़ तक पैदावार आसानी से दे देती है। पूरा लेख पढ़ें।
रीता (माहिको सीड्स) भिंडी किस्म
भिंडी की यह किस्म माहिको सीड्स द्वारा दी गई एक हाइब्रिड किस्म है। इसकी प्रथम तुड़ाई 45 से 50 दिन पर हो जाती है। इस भिंडी किस्म में पीला मोजेक रोग और लीफ कर्ल वायरस रोग नहीं लगते। इसके फल की लंबाई 10 से 11 सेंटीमीटर तक होती है। इस का फल पतला और मुलायम होता है। भिंडी की इसकी किस्म की बिजाई आप अक्टूबर से लेकर मार्च तक कर सकते हैं। पूरा लेख पढ़ें।
ADV-216 (अडवांटा सीड्स) भिंडी किस्म
ADV-216 अडवांटा सीड्स द्वारा दी गई भिंडी की हाइब्रिड किस्म है। इस किस्म की पहली तुड़ाई 40 से 45 दिन पर हो जाती है। इसके फल पतला, मध्यम आकार और गहरे हरे रंग का होता है। इसका फल मुलायम होता है। भिंडी की इस किस्म की बिजाई ग्रीष्मकालीन और बरसात के मौसम में की जाती है। इसकी बिजाई के लिए फरवरी मार्च और जून जुलाई का समय सबसे उपयुक्त रहता है। भिंडी की बिजाई के लिए 20 से 25 डिग्री का तापमान सबसे अच्छा रहता है। पूरा लेख पढ़ें।
सिंघम (नन्हेम्स) भिंडी किस्म
सिंघम नन्हेम्स सीड्स बासफ की एक हाइब्रिड भिंडी किस्म है। इसके लंबा जोरदार पौधा और फलों का वजन बहुत अच्छा है। इसके फल का रंग गहरा हरा होता है। इसकी बिजाई आप पुरे वर्ष भर कर सकते है। सम्पूर्ण जानें।
आप ऊपर बताई गई इन किस्मों में से किसी भी किस्म की बिजाई कर सकते हैं। भिंडी की यह सभी किस्में आपको काफी अच्छी पैदावार निकाल कर देगी है। आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!
ये भी पढ़ें- करेले की टॉप 5 हाइब्रिड किस्में:बिजाई समय, पैदावार, संपूर्ण जानें
तरबूज की टॉप 5 किस्में:जो किसानों द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाती है
गेहूँ की टॉप 5 रिसर्च किस्में(2023)|Top 5 research varieties of wheat